23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kakolat Waterfall Video: ककोलत वाटरफॉल में अचानक आई भीषण बाढ़, तेज बहाव से कुंड के आसपास बनी खतरनाक स्थिति…

Kakolat Waterfall Video: बिहार के नवादा स्थित प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. झारखंड में भारी बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ा, जिससे प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र पर्यटकों की एंट्री पर रोक लगा दी है.

Kakolat Waterfall Video: बिहार के नवादा जिले में स्थित प्रसिद्ध ककोलत जलप्रपात इस समय अपनी प्राकृतिक सुंदरता के बजाय बाढ़ जैसे हालात को लेकर सुर्खियों में है. झारखंड और आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते गुरुवार को जलप्रपात का जलस्तर तेजी से बढ़ गया. तेज बहाव के कारण कुंड के आसपास खतरनाक स्थिति बन गई, जिससे प्रशासन को तुरंत एहतियाती कदम उठाने पड़े.

प्रशासन ने फौरन इलाके को खाली कराकर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. साथ ही कुंड और आसपास के इलाकों में बैरिकेडिंग कर दी गई है और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. बताया जा रहा है कि अगर बारिश जारी रही तो प्रतिबंध की अवधि को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.

झारखंड की बारिश बनी खतरे की वजह

नवादा प्रशासन के मुताबिक, झारखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई मूसलधार बारिश का सीधा असर ककोलत फॉल पर पड़ा है. अचानक तीन बार जलस्तर में भारी उछाल आया. पानी का प्रवाह इतना तीव्र था कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे इलाके को खाली कराना पड़ा. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल फॉल के पास न जाएं और किसी भी स्थिति में सुरक्षा निर्देशों की अनदेखी न करें.

स्थानीय लोग भी हैरान, वर्षों बाद दिखी ऐसी स्थिति

स्थानीय लोगों के अनुसार, ककोलत फॉल में इस तरह की बाढ़ जैसी स्थिति वर्षों बाद देखने को मिली है. आमतौर पर यह जलप्रपात गर्मियों में सैलानियों से भरा रहता है, लेकिन इस बार मानसून की दस्तक ने वहां खतरे की घंटी बजा दी है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Also Read: बिहार में अगले चार दिन भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel