Bihar Heavy Rain Alert: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलने वाला है. अगले 24 घंटे में मौसम में परिवर्तन को लेकर मौसम विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी कि 20 जुलाई को आंधी के साथ तेज बारिश और वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. छपरा, सिवान, भागलपुर समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं बाकी के जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. खासकर सीमांचल इलाके में भयंकर बारिश होने की संभावना जताई गई है.
इन जिलों में भयंकर बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, जमुई और बांका जिले के कुछ इलाके शामिल हैं. इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और बारिश होने की प्रबल संभावना जताई गई है. वहीं, अन्य जिलों की बात करें तो, लगभग सभी जिलों में वज्रपात गिरने की संभावना बनी रहेगी. इसके साथ ही बिगड़ते मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
सीमांचल इलाके के लिए अलर्ट
वहीं, दूसरी तरफ सीमांचल इलाके के जिले अररिया और किशनगंज में कल (रविवार) भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो, सोमवार को भी कोसी और सीमांचल के जिलों में भारी बारिश होने के पूरे आसार हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो अगले पूरे सप्ताह में मानसून एक्टिव रहेगा. खासकर उत्तर बिहार में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है.
आज कोई अलर्ट नहीं
वहीं, आज के मौसम की बात करें तो, भारी बारिश को लेकर किसी भी जिले में अलर्ट जारी नहीं किया गया है. हालांकि, कुछ जिलों छिटपुट बारिश हो सकती है. यानी कि, आज मानसून की सक्रियता कुछ खास देखने के लिए नहीं मिलेगी. लेकिन, कल (20 जुलाई) मौसम करवट लेगा और कई जिलों में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.
कई नदियों में आया उफान
इधर, पिछले दिनों हुई जोरदार बारिश के कारण बिहार की कई नदियां उफन आई है. कोसी, गंगा, सोन, पुनपुन, फल्गु समेत कई छोटी-बड़ी नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. कई नदियां तो खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गई है. जिसके कारण बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और तटीय इलाकों पर लगातार निगरानी की जा रही है.