23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘देवेंद्र फडणवीस की रणनीति और भूमिका से मिली ऐतिहासिक जीत’, सीएम नीतीश के मंत्री का बड़ा बयान

बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत में देवेंद्र फडणवीस ने अहम भूमिका निभाई है.

देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता प्रेम कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेता के रूप में देवेंद्र फडणवीस की रणनीति और भूमिका काफी सफल रही है. यही कारण है कि महाराष्ट्र में एनडीए ने एतिहासिक जीत दर्ज की. उन्होंने आगे कहा कि विधायकों ने अब नेता चुनने का काम किया है. हम उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देते हैं. आने वाले समय में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र का विकास होगा और आगे बढ़ेगा. हमने जो जनता से वादे किए थे सरकार उनका पूरा करने का काम करेगी.भाजपा अपने वादों पर खरा उतरेगी.

Prem Kumar
Prem kumar

गुरुवार शाम 5:30 बजे शपथ लेंगे देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए समर्थन पत्र सौंपा. हमारे गठबंधन सहयोगियों शिवसेना और एनसीपी ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि मुझे महायुति के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाए. राज्यपाल ने अनुरोध स्वीकार कर लिए हैं और उन्होंने हमें कल शाम 5.30 बजे शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया है.”

निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी थे पर्यवेक्षक

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार ने नाम का प्रस्ताव रखा जिसका पंकजा मुंडे ने समर्थन किया. शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक के तौर पर भेजा था. उनकी मौजूदगी में ही देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी ने देवेंद्र फडणवीस को गुलदस्ता थमा कर बधाई दी. विधानसभा चुनाव के 11 दिन बाद देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है. कल वह तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: भाई चुनाव हारा तो बौखला गए RJD सांसद, प्रशांत किशोर पर लगाया गंभीर आरोप

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel