Bihar IAS Transfer: पटना. नीतीश सरकार ने चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला और एक को अतिरिक्त प्रभार दिया है. स्थानांतरित होने वाले आईएएस अधिकारियों में चार में तीन महिला अफसर हैं. ट्रांसफऱ लिस्ट में चार में तीन महिला अधिकारी हैं, जिनमें हरजोत कौर, डॉक्टर सफीना एएन औऱ वंदना प्रेयसी शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.
तीन महिला अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी
हरजोत कौर को समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव से स्थानांतरित किया गया है. इन्हें पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. राजस्व पर्षद में अपर सदस्य डॉक्टर सफीना एएन को स्थानांतरित कर मगध प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है. ये बिपार्ड गया के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी. पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी जो उद्योग विभाग के अतिरिक्त प्रभार में थीं, इन्हें स्थानांतरित कर समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है. यह अगले आदेश तक बिहार राज्य महिला एवं बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के प्रभार में रहेंगी.
प्रेम सिंह मीणा बने राजस्व पर्षद के अपर सचिव
वंदना प्रेयसी से उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार लिए जाने के बाद राज्य सरकार ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है. वहीं, मगध प्रमंडल के कमिश्नर प्रेम सिंह मीणा को स्थानांतरित कर राजस्व पर्षद में अपर सदस्य बनाया गया है. बिहार भवन, नयी दिल्ली में स्थानिक आयुक्त के रूप में पदस्थापित कुंदन कुमार को आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आइडा) के प्रबंध निदेशक काअतिरिक्त प्रभार दिया गया है.