Bihar Rain Alert: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. सोमवार को राज्य के पूर्वी और उत्तरी जिलों में तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 12 जिलों में ऑरेंज और 26 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान वज्रपात का भी खतरा जताया गया है. वहीं, दक्षिणी बिहार के जिलों में देर शाम मौसम में बदलाव की संभावना है. पटना समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है, लेकिन उमस से फिलहाल राहत की उम्मीद कम ही दिख रही है.

17 से 20 जून के बीच एंट्री ले सकता है मानसून
मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी है कि 17 से 20 जून के बीच बिहार में मानसून की आधिकारिक एंट्री हो सकती है. अनुमान है कि 25 जून तक राज्य के सभी हिस्सों में मानसूनी बारिश शुरू हो जाएगी. इस बार सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना जताई गई है.
पिछले 24 घंटा कैसा रहा मौसम
बीते 24 घंटे की बात करें तो रविवार को भागलपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई, जबकि औरंगाबाद, कैमूर, और दरभंगा समेत कई जिलों में बादल छाए रहे. पटना में हल्की धूप के बावजूद उमस भरी गर्मी लोगों को बेहाल करती रही. राज्य में सबसे अधिक तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस के साथ रोहतास में दर्ज किया गया, जबकि पटना का तापमान 38.7 डिग्री रहा. बांका का तापमान सबसे कम 35.5 डिग्री दर्ज किया गया.
बक्सर में आकाशीय बिजली गिरने से नाबालिग की मौत
इधर, बक्सर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. पश्चिम डेरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक नाबालिग की मौत हो गई. मृतक की पहचान आकाश कुमार (13), पिता रामशंकर यादव के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वह खेत में भैंस चरा रहा था, तभी तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और उसकी मौके पर ही जान चली गई. प्रशासन ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है.
Also Read: बिहार में फिर अटक गई मानसून की रफ्तार, मौसम विभाग ने बताया अब किस दिन से बरसेंगे बादल