Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और पूरे राज्य में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 16 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिनमें 13 जिलों में ऑरेंज और 3 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. अगले एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है, साथ ही वज्रपात और तेज हवा की चेतावनी भी दी गई है.
सीवान जिले में हुई सर्वाधिक बारिश
सोमवार को सीवान जिले में सर्वाधिक 115.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि औरंगाबाद में 68.4 मिमी, भोजपुर में 47.2 मिमी, नवादा में 44.8 मिमी और पूर्वी चंपारण में 37.6 मिमी वर्षा हुई। राजधानी पटना में हल्की बारिश के बाद धूप निकलने से मौसम सुहाना हो गया, जबकि किशनगंज और जमुई में बादल छाए रहे.
बिहार के ऊपर से गुजर रही मानसून की अक्षीय रेखा
मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा फिलहाल बिहार के ऊपर से गुजर रही है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाएं राज्य के मौसम को लगातार प्रभावित कर रही हैं. इन परिस्थितियों के कारण दक्षिण-पश्चिम, दक्षिण-मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिम जिलों में व्यापक बारिश की संभावना है.
लखनदेई नदी का बढ़ा जलस्तर, टूटा डायवर्सन
नेपाल में हो रही मूसलधार बारिश का असर भी अब सीमावर्ती जिलों में दिखने लगा है. सीतामढ़ी में लखनदेई नदी का जलस्तर सोमवार को तेजी से बढ़ गया, जिससे शहर के तीन अस्थायी डायवर्सन टूट गए और आवागमन बाधित हो गया.
मौसम विभाग की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और आकाशीय बिजली से बचाव के उपाय करें. अगले कुछ दिनों में दिन और रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, हालांकि नमी और उमस परेशानी का कारण बनी रह सकती है. राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जिलों को सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.
Also Read: चार हजार से अधिक शिक्षकों ने किया ट्रांसफर से इनकार, शिक्षा विभाग उठा सकता है ये कदम