Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इसका असर राज्य भर में साफ दिखाई दे रहा है. गुरुवार को प्रदेश के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 25 जिलों में ऑरेंज और 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क कर दिया गया है.

गया में रिकॉर्डतोड़ बारिश
पिछले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में जबरदस्त बारिश दर्ज की गई. गया में सबसे अधिक 105 मिमी बारिश हुई, वहीं औरंगाबाद में 74 मिमी, नालंदा में 50 मिमी, लखीसराय में 47.2 मिमी और बांका में 38.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. इस बारिश ने जहां किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाई है, वहीं कई शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या भी देखने को मिल रही है.
क्या कहता है मौसम विभाग?
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के ऊपर बना हुआ है, जिसकी वजह से चक्रवाती हवाएं समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक सक्रिय हैं. यह सिस्टम अगले 24 घंटे में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और गंगीय पश्चिम बंगाल से सटे बिहार के क्षेत्रों में तेज़ बारिश ला सकता है.
प्रशासन अलर्ट, राहत टीम तैयार
बढ़ती बारिश को देखते हुए नगर निगमों और जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को निचले इलाकों में जलनिकासी की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों में राहत व बचाव टीमों को अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है.
तापमान में गिरावट, लेकिन उमस बरकरार
मानसून की एंट्री के साथ ही बिहार में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है, हालांकि उमस भरी गर्मी अब भी लोगों को परेशान कर रही है.
Also Read: बिहार का ये रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में…