Bihar Rain Alert: बिहार में बीते आठ दिनों से सक्रिय दक्षिण-पश्चिम मानसून के कारण कई जिलों में बारिश हो रही है, मगर राजधानी पटना अब भी भारी बारिश से अछूता है. मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 28 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 10 जिलों में मौसम सामान्य बना रहने की संभावना जताई गई है.
ट्रफ लाइन बनी बारिश की वजह, पटना को किया नजरअंदाज़
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर के अनुसार, इस समय ट्रफ लाइन दक्षिण बिहार से होकर गुजर रही है, जिससे गया, नवादा, जमुई और पूर्वी बिहार के कई हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है. वहीं, पटना में केवल मामूली बूंदाबांदी हो रही है. उन्होंने बताया कि जब तक ट्रफ लाइन राजधानी पटना या उसके आसपास के इलाके से नहीं गुजरेगी, तब तक मूसलाधार बारिश की संभावना बेहद कम रहेगी.
7 दिनों तक भारी बारिश नहीं पटना में
हालांकि राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, लेकिन पटना में अगले सात दिनों तक भारी वर्षा की कोई संभावना नहीं है. यहां केवल हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही बनी रहेगी.

ककोलत वाटरफॉल में फिर आया सैलाब
इधर झारखंड में लगातार हो रही बारिश का असर बिहार के नवादा में देखा गया, जहां गोविंदपुर की पहाड़ियों में स्थित ककोलत वाटरफॉल में फिर से सैलाब आ गया. पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया और पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.
बीते 24 घंटे का हाल
मंगलवार को बक्सर, मोतिहारी, किशनगंज और पटना में बारिश हुई. बक्सर और किशनगंज में तेज बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया. पटना में दोपहर बाद आंधी के साथ तेज हवा चली और फिर कुछ देर की हल्की बारिश दर्ज की गई. इस दौरान दरभंगा 35°C के साथ सबसे गर्म जिला रहा, जबकि पटना 34.3°C, गया 34.0°C और छपरा 33.8°C तापमान दर्ज किया गया.
नमी और गर्मी का बढ़ेगा असर
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा. राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले कुछ दिन उमस भरी गर्मी और रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा.
Also Read: बिहार का यह अधूरा पुल बना लोगों की जिंदगी का बोझ! रिश्ते, अंतिम संस्कार और इलाज सब पर लगा ब्रेक