Bihar Rain Alert: बिहार के लोगों को फिलहाल भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. प्रदेश के 17 जिलों में शुक्रवार को भी हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक गर्म हवा और उच्च तापमान से सतर्क रहने की चेतावनी दी है.
हालांकि, राज्य के कुछ इलाकों में हल्की राहत के संकेत मिल रहे हैं. किशनगंज, अररिया, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में शुक्रवार को बारिश की संभावना है. इन जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं और तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट संभव है.
हवा में भी बना है भारीपन
राजधानी पटना में जहां तेज धूप के साथ गर्मी लोगों को परेशान करेगी, वहीं शाम के समय बादल छाने और हल्की फुहारें गिरने की उम्मीद जताई गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण हवा में भारीपन बना हुआ है. इसी कारण पूरे राज्य में उमस की स्थिति बनी रहेगी.
13 से 14 जून के बीच बारिश की शुरुआत
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि 13 जून से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में आंधी-पानी के साथ बिजली गिरने की आशंका है. वहीं, 14 जून को सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और शिवहर में बारिश हो सकती है.
इस दिन से लोगों को मिलेगी भीषण गर्मी से राहत
माना जा रहा है कि 15 से 17 जून के बीच राज्य में मानसून की पूरी तरह से एंट्री हो जाएगी. इसके बाद तापमान में स्पष्ट गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. फिलहाल, दक्षिण और मध्य बिहार में लोगों को लू और तेज धूप से सतर्क रहने की जरूरत है. पटना समेत 17 जिलों में हीट वेव की स्थिति अगले दो दिन बनी रहेगी.
Also Read: बिहार के इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट