23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार के इन 22 जिलों में भयंकर बारिश मचाएगी तबाही! आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है और अगले 24 से 36 घंटे बेहद अहम माने जा रहे हैं. मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कई इलाकों में तेज हवा और जलजमाव की आशंका जताई गई है, वहीं मुंगेर में नदी पर बना डायवर्सन बह जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है और अगले कुछ घंटों में हालात और बिगड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं, पटना सहित 16 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि, उमस से राहत के संकेत फिलहाल नहीं दिख रहे हैं.

27 1
Bihar rain alert: बिहार के इन 22 जिलों में भयंकर बारिश मचाएगी तबाही! आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट 3

मुंगेर में टूटा नदी पर बना अस्थायी डायवर्सन

मुंगेर जिले में मानसून की पहली मार बुनियादी ढांचे पर पड़ी. गुहिया नदी पर बना अस्थायी डायवर्सन गुरुवार को तेज पानी के बहाव में बह गया. यह डायवर्सन खड़गपुर-तारापुर मार्ग पर महकोला बासा के पास बना था. इसके टूटने से सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है. स्कूल जा रहे कई बच्चे बीच रास्ते फंस गए. स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों को नदी पार कराया. इस घटना ने बारिश से पहले ही सिस्टम की पोल खोल दी है.

बीते 24 घंटे में मौसम रहा शुष्क, रोहतास सबसे गर्म

हालांकि पिछले 24 घंटे में राज्य के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई. कई जिलों में पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया. रोहतास सबसे गर्म रहा, जबकि बांका में सबसे कम 31 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

आगे क्या है मौसम का प्लान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 24 से 36 घंटे उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. 28 जून के बाद पटना और आसपास के जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. हवा की दिशा पूर्वी रहेगी और नमी की मात्रा सुबह 90-95% व दोपहर में 40-50% के बीच रह सकती है. बदलते मौसम के इस मिजाज के बीच प्रशासन के लिए यह अलर्ट की घड़ी है. आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर आकाशीय बिजली और तेज बहाव वाले क्षेत्रों में.

Also Read: कोई 23 की उम्र में बना अफसर, कोई फैसलों से मचाता है हलचल! जानिए बिहार कैडर के 8 दबंग IAS के बारे में…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel