Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है और अगले कुछ घंटों में हालात और बिगड़ सकते हैं. मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं, पटना सहित 16 जिलों में यलो अलर्ट घोषित किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हालांकि, उमस से राहत के संकेत फिलहाल नहीं दिख रहे हैं.

मुंगेर में टूटा नदी पर बना अस्थायी डायवर्सन
मुंगेर जिले में मानसून की पहली मार बुनियादी ढांचे पर पड़ी. गुहिया नदी पर बना अस्थायी डायवर्सन गुरुवार को तेज पानी के बहाव में बह गया. यह डायवर्सन खड़गपुर-तारापुर मार्ग पर महकोला बासा के पास बना था. इसके टूटने से सड़क संपर्क पूरी तरह बाधित हो गया है. स्कूल जा रहे कई बच्चे बीच रास्ते फंस गए. स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चों को नदी पार कराया. इस घटना ने बारिश से पहले ही सिस्टम की पोल खोल दी है.
बीते 24 घंटे में मौसम रहा शुष्क, रोहतास सबसे गर्म
हालांकि पिछले 24 घंटे में राज्य के किसी भी जिले में बारिश नहीं हुई. कई जिलों में पारा 35 डिग्री तक पहुंच गया. रोहतास सबसे गर्म रहा, जबकि बांका में सबसे कम 31 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
आगे क्या है मौसम का प्लान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 24 से 36 घंटे उत्तर और दक्षिण बिहार के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है. 28 जून के बाद पटना और आसपास के जिलों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. हवा की दिशा पूर्वी रहेगी और नमी की मात्रा सुबह 90-95% व दोपहर में 40-50% के बीच रह सकती है. बदलते मौसम के इस मिजाज के बीच प्रशासन के लिए यह अलर्ट की घड़ी है. आम लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर आकाशीय बिजली और तेज बहाव वाले क्षेत्रों में.