Bihar Ka Mausam: बिहार में इन दिनों कई जिलों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. रविवार की रात से ही लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग की ओर से बड़ा अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल, बिहार में अभी आंधी-बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम विभाग की माने तो, आज 28 जुलाई से 1 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान पूरे बिहार में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. साथ ही तेज हवा और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, 28 और 29 जुलाई को पटना, नालंदा, बक्सर, कैमूर, रोहतास, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा और औरंगाबाद में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. तो वहीं, 30 जुलाई को जमुई, बांका, भागलपुर, अररिया, नवादा और मुंगेर में भयंकर बारिश होगी. इसके अलावा 31 तारीख को भी बिहार के विभिन्न जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है. वहीं, 1 और 2 अगस्त को भी इसी तरह मौसम का मिजाज बना रहेगा. इस तरह से देखा जाए तो, राज्य में मौसम का मिजाज अगले कुछ दिनों तक बिगड़ा हुआ बना रहेगा.
राजधानी पटना में रुक-रुककर हुई बारिश
इधर, लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत मिली है. आगे तापमान में गिरावट हो सकती है. ऐसे में बारिश को लेकर लोगों से सतर्क रहने और खुले में नहीं रहने की अपील की जा रही है. राजधानी पटना की बात करें तो, रविवार रात को शुरू हुई बारिश सोमवार तक जारी रही. रातभर रुक-रुककर हुई बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की समस्या लोगों को झेलनी पड़ी. सुबह भी जोरदार बारिश पटना में हुई. इसके साथ ही पूरे दिन बादल छाए हुए हैं.
Also Read: Bihar Flood Alert: खगड़िया में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से 2 बहनों और 2 भाइयों की मौत