प्रभात कुमार
Bihar Kisan News: किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है.अब किसानों की डिजिटल पहचान बनाई जाएगी, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे मिल सकेगा.
इसके लिए राज्य के विभिन्न अंचलों में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शुरू किया जा रहा है. कृषि विभाग के निदेशक ने सभी अपर समाहर्ता, राजस्व और जिला कृषि पदाधिकारियों को इस बारे में सूचित किया है.
किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
इस पहल का मुख्य उद्देश्य किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और बिना किसी बाधा के पहुंचाना है. डिजिटल पहचान बनने से किसानों की जानकारी सरकार के पास उपलब्ध रहेगी, जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ देने में आसानी होगी
फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शुरू
कृषि विभाग ने फार्मर रजिस्ट्री के कार्य को शुरू करने के लिए 1058 राजस्व ग्रामों का चयन किया है, जिनमें से 737 में प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. चयनित राजस्व ग्रामों के संबंधित कर्मचारियों का लागिन आईडी बनाया जाएगा, जिससे वे फार्मर रजिस्ट्री का कार्य कर सकेंगे. इसके लिए संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा.
प्रशिक्षण और निगरानी
कृषि समन्वयक, हल्का कर्मचारी, अंचल निरीक्षक और अंचलाधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. 80 प्रतिशत से कम के नाम का मिलान होने पर स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने के लिए सभी प्रखंडों के अंचल निरीक्षक, अंचलाधिकारी का लागिन आईडी बनेगा.
विभाग ने इस प्रक्रिया से संबंधित जानकारी मांगी है, ताकि किसी भी त्रुटि या परेशानी का समाधान किया जा सके.यह पहल किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा और कृषि क्षेत्र में पारदर्शिता आएगी.
ये भी पढ़ें… बेतिया बाइक से श्रीनगर पंचायत पहुंचे डीएम, निरीक्षण के बाद पढ़िए क्या कहा