23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सरकारी जमीन के विवादों पर लगेगी लगाम, अब अधूरे रिकॉर्ड के बावजूद दाखिल-खारिज का रास्ता होगा साफ

Bihar Land Mutation: बिहार सरकार ने अधिग्रहित सरकारी जमीन की दाखिल-खारिज प्रक्रिया को आसान कर दिया है. अब अधूरे दस्तावेजों के आधार पर भी जमीन का ऑनलाइन दाखिल-खारिज संभव होगा. इससे दोबारा मुआवजा मांगने और स्वामित्व विवाद जैसे मामलों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी.

Bihar Land Mutation: बिहार सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए उन सरकारी जमीनों की दाखिल-खारिज प्रक्रिया को आसान बना दिया है, जिनका अधिग्रहण तो हो चुका है लेकिन दस्तावेज अधूरे हैं. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसे लेकर सभी जिलों के समाहर्त्ताओं और प्रमंडलीय आयुक्तों को निर्देश भेजा है. इसका उद्देश्य ऐसे मामलों में दोबारा मुआवजा मांगने या बेवजह विवाद खड़ा होने की समस्या को खत्म करना है.

पुरानी जमाबंदी से पैदा हो रहे थे विवाद

अब तक अधिग्रहित जमीनों की दाखिल-खारिज नहीं होने के कारण वे पुराने रैयतों की जमाबंदी में दर्ज रहती थीं. इससे न केवल जमीन का स्वामित्व स्पष्ट नहीं हो पाता था, बल्कि कुछ मामलों में वंशज दोबारा मुआवजे की मांग भी करने लगते थे. इसी समस्या को रोकने के लिए भूमि सुधार विभाग ने दाखिल-खारिज को लेकर दो कैटेगरी बनाई है.

जब आंशिक दस्तावेज उपलब्ध हों

ऐसे मामलों में जहां भू-अर्जन की अधिसूचना, अवार्ड, हस्तांतरण आदेश या अभिलेखों में से कुछ दस्तावेज मौजूद हैं और साथ में खाता, खेसरा, रकबा या नक्शा भी उपलब्ध है वहाँ संबंधित संस्था को सरकारी अमीन से मापी कराकर अंचल अधिकारी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन देना होगा. आधार रहेगा मापी रिपोर्ट और आंशिक दस्तावेज.

जब कोई दस्तावेज मौजूद न हो

दूसरे प्रकार के मामलों में जहां अधिग्रहण से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं है, और नक्शा या खाता भी उपलब्ध नहीं है वहाँ संस्था के प्रमुख को भूमि की पहचान कर मापी करानी होगी. मापी रिपोर्ट और शपथ-पत्र के आधार पर ऑनलाइन आवेदन संभव होगा. शर्त यह है कि भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए.

Also Readबिहार में BDO पर चला DM साहब का डंडा, इस वजह से कर दिया सस्पेंड

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel