22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Land Survey: ‘सुधरो या सुधारेंगे’, जमीन सर्वे में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भड़के दिलीप जायसवाल

Bihar Land Survey: जमीन सर्वेक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने चेतावनी दी है.

Bihar Land Survey: बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वेक्षण के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘सुधर जाओ वरना सुधार देंगे’. शीतकालीन सत्र के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा, ‘प्रदेश की एनडीए सरकार जनता की समस्याओं को लेकर अत्यंत गंभीर है. सरकारी काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लगातार शिकायतों को देखते हुए 139 सीओ का वेतन रोका गया है. कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में परिवर्तन लाने की जरूरत है, वरना कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.’

मंत्री ने दिया अपडेट

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने विधान परिषद में कहा कि जमीन सर्वे मामले में लोगों को जो कागजात नहीं मिल रहे होंगे, सरकार ने उसके लिए पंद्रह तरह के विकल्प दिये हैं. कागजात उपलब्ध कराने के बाद ही सर्वे का काम पूरा होगा. आम लोगों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकार हर कदम उठाने को तैयार है. प्रो संजय कुमार सिंह के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश है कि सर्वे बेहतर ढंग से हो ताकि भविष्य में लोगों को परेशानी नहीं हो. इस कारण 15 तरह की पहचान को मान्यता दी गयी है. इससे वैसे लोगों को राहत मिलेगी, जो वर्षों से कहीं और रह रहे हैं और उनके पास जरूरी कागजात नहीं है.

शिकायत दर्ज होने पर 72 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी

मंत्री ने आगे कहा कि विभाग द्वारा तीन महीने तक लोगों को समय दिया गया है. सर्वे में किसी भी व्यक्ति को परेशानी नहीं हो. इसकी विभाग पूरी निगरानी कर रही है. मंत्री ने सदन को बताया कि जमीन के मामले काफी विवादित हैं. थाने में 37 प्रतिशत से अधिक मामले जमीन से जुड़े दर्ज हैं. सर्वे होने से पुलिस और अदालत का समय बचेगा. बंगाल और ओडिसा में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है.

उन्होंने आगे बताया कि बिहार में 47 लाख परिवार ने खुद ही जमीन के कागज विभाग को उपलब्ध करा दिया है, जल्द ही उनके कागजात को अपडेट भी किया जायेगा. मंत्री ने सदन में सभी सदस्यों से कहा कि अगर किसी के संबंध में कोई शिकायत आप अपने पैड पर लिखकर देंगे कि कोई काम के बदले पैसा मांग रहा है, तो उसकी जांच करके 72 घंटों के भीतर उस पर कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar के इस जिले में 20 करोड़ की लागत से होगा स्टेडियम का पुनर्निर्माण, खिलाडियों के लिए खुशखबरी

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel