Bihar Land Survey: बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राजस्व कर्मियों की ओर से हड़ताल खत्म कर दी गई है. 7 मई से बिहार में राजस्व कर्मी हड़ताल पर थे. लेकिन, अब संघ की ओर से राजस्व विभाग को एक लेटर जारी किया गया. उस लेटर में हड़ताल खत्म करने की जानकारी दी गई. खबर की माने तो, विभाग संघ की मांगों को लेकर उनसे बातचीत करने के लिए तैयार हो गया है, जिसके बाद हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया गया. बता दें कि, करीब 4 हजार की संख्या में राजस्व कर्मी हड़ताल पर थे, जिसके कारण विभाग का काम प्रभावित हो रहा था. सरकार की ओर से आज यानी कि, 30 मई तक हड़ताल खत्म करने को लेकर अल्टीमेटम दिया गया था, जो कि अब खत्म हो गया है.
सरकार ने दिया था अंतिम मौका
बता दें कि, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी एक्शन मोड में हैं और लैंड सर्वे से जुड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर लगातार विभाग से जुड़े अधिकारियों को आदेश दे रहे हैं. इस बीच राजस्व कर्मियों के हड़ताल पर जाने से काम में बाधा आ रही थी. पिछले दिनों ही सरकार की ओर से अल्टीमेटम दिया गया था. दरअसल, उन्हें हड़ताल खत्म करने को लेकर अंतिम मौका दिया गया था. विभाग के सचिव जय सिंह द्वारा सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा गया था कि 30 मई 2025, शुक्रवार शाम 5:00 बजे तक जो भी राजस्व कर्मचारी हड़ताल समाप्त कर अपने पदस्थापन स्थल पर योगदान देते हैं, उन्हें हड़ताल की अवधि के लिये उपार्जित अवकाश स्वीकृत कर उनकी सेवा नियमित की जायेगी.
बातचीत में क्या कुछ होगा…
इससे पहले 21 मई को भी हड़ताल खत्म करने को लेकर प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई थी. तीन दिनों के अंदर हड़ताल खत्म करने का आदेश दिया गया था. लेकिन, उस दौरान राजस्व कर्मियों ने बात नहीं मानी. साफ तौर पर देखा गया कि, एक बार फिर काम पर लौटने को लेकर मौका दिया गया था. जिसके बाद आज खबर सामने आई कि, राजस्व कर्मियों ने हड़ताल खत्म कर दी है. अब देखना होगा कि, जब संघ की विभाग से बातचीत होती है, तब राजस्व कर्मियों की मांगों को लेकर क्या कुछ फैसला लिया जाता है.