27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Liquor Ban : बिहार में 8 साल में शराब पीने से 156 लोगों की मौत, सबसे ज्यादा सारण में

Bihar Liquor Ban : बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद से अब तक जहरीली शराब पीने के कारण 156 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. इन लोगों को मुआवजे की राशि भी दे दी गई है. इनमें से सबसे अधिक 75 मौतें अकेले सारण जिले में हुई हैं.

Bihar Liquor Ban: बिहार में वर्ष 2016 में शराबबंदी लागू हुई थी. जिसके बाद अब तक बीते आठ साल में हूच ट्रेजेडी (जहरीली शराब) से 266 लोगों के मौत की रिपोर्ट मद्य निषेध विभाग को मिली है. इनमें से पोस्टमार्टम आदि सत्यापन के बाद 156 मामलों में जहरीली शराब से मौत की पुष्टि हुई, जिनमें अधिकांश को मुआवजे का भुगतान भी कर दिया गया है. मंगलवार को मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी.

सबसे अधिक जान गई सारण में

विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि जहरीली शराब से अधिक मौत वाले जिलों में सारण 75, गोपालगंज 42, मुजफ्फरपुर 13, वैशाली 11 और औरंगाबाद आठ आदि शामिल रहे. सचिव ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अब तक राज्य के बाहर से 234 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है.

इन जिलों से बरामद हुई सबसे अधिक शराब

गोपालगंज, सारण, बक्सर, भोजपुर आदि जिलों में सबसे अधिक शराब की बरामदगी हुई है. उन्होंने बताया कि मद्य निषेध को कड़ाई से लागू करने के लिए मोटरबोट, ड्रोन, स्नीफर डॉग, सैटेलाइट फोन, ब्रेथ एनलाइजर, हैंड हेल्ड स्कैनर आदि उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संयुक्त आयुक्त (मद्य निषेध) कृष्ण कुमार और डीआइजी (निबंधन) सुशील कुमार सुमन भी उपस्थित रहे.

निजी घर में तांक-झांक करने का अधिकार नहीं : मंत्री

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा शराबबंदी पर उठाये गये सवालों पर मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने कहा कि जीतन बाबू बड़े नेता हैं. केंद्रीय मंत्री हैं और मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. बड़े नेता को बड़े नेता से बात करनी चाहिए. कोई व्यक्ति घर के अंदर क्या करता है, इसमें तांक-झांक करने का अधिकार किसी को नहीं है. जो पकड़ा जाता है, उसे हम जेल भेजते हैं. मंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर शराबबंदी जागरूकता को लेकर मां जानकी की धरती से सामाजिक अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत लोगों को शराब के लिए ना कहने और शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगे. फिलहाल पांच जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Job: बिहार में 6,421 विद्यालय सहायकों की होगी नियुक्ति, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

शराबबंदी के बाद अब तक के आंकड़े

  • कुल दर्ज मामले : 8,43,907 (मद्य निषेध 370814, पुलिस-473093)
  • गिरफ्तार अभियुक्त : 12,79,387 (मद्य निषेध-543326, पुलिस-736061)
  • जब्त शराब : 3,46,61723 बल्क लीटर (देशी-14968664, विदेशी – 19693098)
  • शराब मामले में जब्त कुल वाहन : 1,24,658
  • वाहनों की नीलामी : 71,727 (नीलामी से मिली राशि 327.13 करोड़)
  • पेनाल्टी पर मुक्त वाहन : 14,004 (पेनाल्टी से मिली राशि 65.40 करोड़)
  • जब्त भवन/भूखंड : 8208 (इनमें 507 भवन पेनाल्टी पर मुक्त, 7.19 करोड़ की प्राप्ति)

इस वीडियो को भी देखें: बिहार में बाढ़ से डूबे 12 जिले

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel