24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में अगले 6 दिन तक होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Bihar Rain Alert: पूरा बिहार अब मानसून की जद में है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बिहार में अगले 6 दिन आंधी-तूफान, वज्रपात और बारिश की संभावना है. इसे लेकर लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

Bihar Rain Alert: बिहार के कई जिलों में गुरुवार को बारिश हुई. इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. गुरुवार को राजधानी पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, बांका, छपरा, जमुई, मधेपुरा, किशनगंज और शेखपुरा में तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले 6 दिनों के दौरान बिहार के सभी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने 18 जिलों में ऑरेंज और 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

अगले 24 घंटे के दौरान इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 24 घंटे के दौरान कैमूर, बक्सर, आरा, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, मुंगेर, भागलपुर, बेगूसराय, जमुई और भागलपुर जिला में 30-40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ भारी बारिश और वज्रपात की संभावना है.

Image 226
Bihar rain alert: बिहार के इन जिलों में अगले 6 दिन तक होगी भयंकर बारिश, imd ने जारी किया डबल अलर्ट 3

20 जिलों में येलो अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने वेस्ट और ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर जिला में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून एक्टिव रहने के कारण नवादा, गया और पश्चिम चंपारण में अति भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ तेज हवा चलने और ठनका गिरने की भी संभावना है.

इसे भी पढ़ें:  बिहार में जमीनों की रजिस्ट्री होगी आसान, सरकार ने जारी किया नया निर्देश, नई नीति लागू

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel