Bihar Rain Alert: बिहार के सभी हिस्सों में मानसून का आगमन हो चुका है. पटना, मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसी बीच पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटे के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बताया गया है कि 23 और 24 जून को बिहार के कई जिलों में भारी बारिश तो कुछ जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है.
बिहार के इन 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में लोगों को सतर्क रहने को कहा है.

11 जिलों में येलो अलर्ट
IMD ने अगले 48 घंटे के लिए बिहार के गोपालगंज, सिवान, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में 30 से 40 की गति से हवा चलने के साथ-साथ वज्रपात की भी संभावना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
17 जून को लेकर क्या अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रविवार यानी आज 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि हिमालय की तराई वाले इलाके में मानसून की लाइन के खिसकने और उसके बाद दक्षिण की ओर शिफ्ट होने के कारण बिहार के उत्तरी जिलों में अगले 2-3 दिन भारी बारिश होगी.
बिहार के बेगूसराय जिले में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा सुपौल और किशनगंज में भी ठनका की चपेट में आने से एक-एक शख्स ने दम तोड़ दिया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज आकाशीय बिजली गिरने को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है.
इसे भी पढ़ें: लालू परिवार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, जीतन राम मांझी ने एक साथ राजद चीफ- तेजस्वी और मीसा को लपेटा