Bihar Mausam Samachar: बिहार के 11 जिलों में 9 और 10 जुलाई को बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है. भीषण गर्मी से परेशान इन जिला के लोगों को पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने राहत भरी खबर दी है. ताजा अपडेट में बताया गया है कि अगले 48 घंटे के दौरान बिहार के कुछ जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलेगी. साथ ही इन जिलों में बारिश होने और ठनका गिरने की भी संभावना है.

बिहार के 11 जिलों में बारिश होने की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 9 और 10 जुलाई को वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, गया, नवादा, जमुई, बांका, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया जिले में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा भी चल सकती है. इसकी अधिकतम गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा हो सकती है. इन जिलों में मेघगर्जन और ठनका गिरने की भी संभावना है.
बिहार में बाढ़ के समय सूखा
पूरा बिहार जुलाई-अगस्त के महीने में बाढ़ से त्रस्त रहता था. चारो ओर हाहाकार की स्थिति रहती थी. लेकिन इस साल बिहार के 20 से ज्यादा जिलों में सूखे जैसी स्थिति है. बाकी जिलों में भी सामान्य से कम बारिश हुई है. केवल चार ऐसे जिले हैं जहां ठीक- ठाक बारिश हुई है. ऐसे मौसम में सबसे अधिक चिंतित किसान हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
बिहार में बारिश की कमी
बरसात के मौसम में भी बिहार के कई जिलों को पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. एक डेटा के अनुसार यहां 46% कम बारिश हुई है. कई जिलों में सामान्य से 50-89% तक कम बारिश हुई है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में भी बिहार के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना नहीं है.
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बैंक से 10 लाख की लूट, कर्मियों को बंधक बनाकर पीटा, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस