Bihar Rain Alert: बिहार में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी की गई चेतावनी के अनुसार राज्य के उत्तर और पूर्वी जिलों में अगले 24 घंटे के भीतर तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा), वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना जताई है. चेतावनी 01 जून से लेकर 02 जून तक के लिए जारी की गई है.

बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने अलर्ट में बताया कि अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जैसे जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात और मेघ गर्जन की संभावना है. इन दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है.
इन जिलों में मौसम सामान्य रहेगा
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पटना, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और शेखपुरा जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मुजफ्फरपुर में बढ़ा जलस्तर
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया. दोपहर लगभग 1 बजे से लेकर कुछ ही घंटों में नदी का पानी इतना बढ़ गया कि वह पुल को छूने लगा. इस तेजी से बढ़ते जलस्तर के पीछे नेपाल में हो रही मूसलधार बारिश को मुख्य कारण माना जा रहा है.
बागमती नदी का उद्गम स्थल नेपाल में है और वहां बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है. पहाड़ों से आ रहे तेज बहाव के पानी ने नदी में उफान ला दिया है.इस वजह से नदी के जलस्तर में तीन से चार फीट की वृद्धि दर्ज की गई है.
इसे भी पढ़ें: ड्रग माफिया भाभी जी को NCB ने किया गिरफ्तार, बिहार से यूपी तक फैला था नेटवर्क, 2021 से ढूंढ रही थी पुलिस