Bihar Mausam Samachar: बिहार के सभी जिलों में मानसून एक्टिव है. पिछले तीन-चार दिनों से यहां के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहाना बना हुआ है. भारी बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं. वज्रपात की वजह से 9 जिलों में 17 लोगों की जान जा चुकी है. सीएम नीतीश ने मृतकों के परिजनों 4-4 लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसी बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 20 और 21 जुलाई को बिहार के सभी जिलों में बारिश हो सकती है.
बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आने वाले 20 और 21 जुलाई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, सिवान, खगड़िया,मुंगेर, जमुई, बांका और भागलपुर जिला में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में आंधी-तूफान और ठनका गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है.

28 जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर,मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, पटना, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, सहरसा, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय और आरा जिले में हल्की स्तर की बारिश होने के आसार हैं. इन जिलों में भी आंधी-तूफान और ठनका गिरने की संभावना है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
24 घंटे में ठनका से 17 की मौत
मौसम विभाग के मुताबिक को गुरुवार को 10 जिलों में तेज बारिश हुई. इस दौरान ठनका गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई. सबसे अधिक नुकसान शेखपुरा में हुआ है. यहां नानी-नाती समेत चार लोगों की मौत हुई है. वहीं, भागलपुर में 3, पटना में 2 लोगों की मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें: जमीन सर्वे पर आया सबसे बड़ा अपडेट, 1990 से 1995 तक के बीच के 50 लाख से दस्तावेज इस माह के अंत तक होंगे ऑनलाइन