Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया कि 26 जुलाई तक बिहार के सभी जिलों में मौसम सुहाना बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 38 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान आंधी-तूफान का दौर जारी रह सकता है. साथ ही बारिश होने के भी आसार हैं. IMD ने बताया कि अगले 24 घंटे के लिए बिहार के 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान बिहार के 16 जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, और गया जिले में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ-साथ वज्रपात और मेघगर्जन की भी संभावना है.
22 जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि शनिवार तक सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई और सहरसा जिले में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड हवा चलेगी. इसके अलावा बारिश और वज्रपात की संभावना है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कई जिलों में बारिश की भारी कमी
मौसम विभाग ने 2025 में बिहार में मानसून को लेकर पॉजिटिव भविष्यवाणी की थी. अनुमान था कि इस साल बिहार में जमकर बारिश होगी लेकिन अभी तक मानसून बेहद कमजोर रहा है. डेटा के मुताबिक अब तक सामान्य से 44 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. इस समय तक सामान्य तौर पर बिहार में 432.2 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक सिर्फ 241.9 मिलीमीटर ही बारिश हुई है. इस वजह से कई जिलों में किसान चिंतित हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के लोगों के लिए बड़ा अपडेट, वोटर लिस्ट के बाद अब राशन कार्ड की होगी जांच, जल्द करा लें ये काम