Bihar Rain Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में 24 मई से 25 मई की सुबह तक कई जिलों में तेज हवाओं और वज्रपात की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर बिहार के 21 जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलने के साथ-साथ मेघगर्जन और बारिश होने की बात कही है.
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि बिहार के कई जिलों मौसम का हाल बिगड़ सकता है. इस दौरान हवा की गति 50 से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. दोनों दिन बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा और अरवल जिले में मौसम ख़राब रहने की संभावना है. इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
बिहार के इन जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद के कई इलाकों में वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना जताई है. इस दौरान इन जिलों में हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटा दर्ज की जा सकती है.

बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 3 मई को बिहार के कई जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बारिश की संभावना है. कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. राज्य के उत्तरी और पूर्वी जिलों में तेज आंधी और बारिश की संभावना है. मधुबनी, सीतामढ़ी और दरभंगा में आकाशीय बिजली गिरने का रेड अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चल सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर में भाजपा नेता ने जतायी हत्या की आशंका, ऑपरेशन सिंदूर पर फेसबुक पोस्ट किया तो मिली धमकी