Bihar Rain Alert: भीषण गर्मी की मार झेल रहे बिहार के लोगों को इससे राहत मिल सकती है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी 14 जून से 15 जून तक बिहार के कई जिलों में खराब मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है. यह चेतावनी वज्रपात, गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाओं की संभावना को देखते हुए दी गई है. मौसम विभाग ने खराब मौसम को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.

बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के उत्तर और पूर्वी हिस्सों के 14 जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा है. यहां मौसम की स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है. इन जिलों में तेज गर्जना, बिजली गिरने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. जिन ज़िलों में अलर्ट जारी हुआ है उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा और मधुबनी शामिल हैं.
बिहार के इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन ज़िलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. येलो अलर्ट वाले जिलों में पटना, गया, नालंदा, वैशाली, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, नवादा, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, जहानाबाद, अरवल, सारण, सिवान, गोपालगंज, बक्सर और कैमूर शामिल हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मौसम विभाग ने दी एहतियात बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने ऐसे मौसम के दौरान आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वज्रपात की स्थिति में खुले में न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. खेतों में काम करने वाले किसानों को विशेष रूप से सतर्क रहने सलाह दी गई है. लोगों से अपील की गई है कि बिजली चमकने के दौरान पेड़ों के नीचे या ऊंचे स्थानों पर खड़े न हों और मौसम से जुड़ी हर जानकारी पर नजर रखें.
बिहार में मानसून के आगमन से पहले मौसम की यह चेतावनी बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. ऐसे में लोगों को चाहिए कि वे मौसम विभाग की सलाह को गंभीरता से लें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पहले से तैयार रहें.
इसे भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में हरियाणा के सीएम की एंट्री, 6 जुलाई को पटना में बड़ी सभा में होंगे शामिल