Bihar Mausam Samachar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने ताजा अपडेट में बताया कि 29 जुलाई तक बिहार के सभी जिलों के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बिहार के दक्षिणी जिलों में ऑरेंज और उत्तरी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 29 जुलाई तक बिहार के बक्सर, कैमूर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, पटना, नवादा, शेखपुरा, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर, बांका, खगड़िया और जमुई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. इन जिलों में तेज बारिश के अलावा आंधी-तूफान और वज्रपात की भी संभावना है.

कई जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के उत्तरी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा में बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से हवा चलने के अलावा वज्रपात और मेघगर्जन का भी अलर्ट जारी हुआ है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
पटना में भयंकर बारिश
मौसम विभाग ने बताया था कि सोमवार को उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों के अनेक जगहों पर दिनभर बारिश होती रहेगी. पटना, गया सहित दक्षिण बिहार के कई जिलों में आज सुबह भयंकर बारिश हुई. बारिश की रफ्तार बहुत तेज होने के कारण इसने पूरे शहर को बेहाल कर दिया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ही भारी वर्षा की चेतावनी दी थी, जो अब हकीकत बन चुकी है.
इसे भी पढ़ें: पटना में प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, बोले- छठ के बाद 50 लाख युवाओं को बिहार में मिलेगा 12000 तक का रोजगार