Bihar Rain Alert: बिहार में अप्रैल महीने के पहले हफ्ते में खूब गर्मी पड़ी. लेकिन, दूसरे हफ्ते से बिहार में मौसम में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बड़ा बदलाव आया. पिछले कई दिनों से बिहार के कई जिलों में आंधी-तूफान, बारिश और वज्रपात ने जमकर तबाही मचाई है. नालंदा, बक्सर, भागलपुर समेत कई जिलों में जान माल का भरी नुकसान हुआ है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इसी बीच एक पूर्वानुमान जारी किया है इसमें लोगों को 17 और 18 अप्रैल को लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 और 18 अप्रैल को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर और जमुई में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ मेघगर्जन, ठनका गिरने और बारिश होने की संभावना है. इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है.
इन जिलों में येलो अलर्ट
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 17 और 18 अप्रैल को बिहार के पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, जहानाबाद और नवादा में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कैसा रहा तापमान
बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. कुछ जिलों में तापमान में गिरावट आई है, जबकि अन्य में यह सामान्य से अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी बिहार के कुछ जिलों में तापमान में गिरावट देखी गई है. नवादा जिले में अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम तापमान महज 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से भूटान तक हो रही है संजीव मुखिया की तलाश, EOU के पास कोई सुराग नहीं, CBI से मांगी मदद