Bihar Monsoon: पटना. देर से बिहार पहुंचा मानसून अब भी पटना से रूठा हुआ है. पूरे बिहार में सक्रिय हो चुका मानसून अब भी राजधानी पटना से नाराज दिख रहा है. मौसम विभाग की माने तो पटना में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. इस दौरान बादल जरूर छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसान कम ही दिख रहे हैं. मंगलवार को भी राजधानी पटना के आसमान में बादल छाए हैं, कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, लेकिन कहीं भी तेज बारिश की उम्मीद नहीं है.
दक्षिण बिहार से गुजर रहा ट्रफ लाइन
पटना में अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना नहीं है. इसका कारण- ट्रफ लाइन है. अभी ट्रफ लाइन दक्षिण बिहार में है. इससे दक्षिण बिहार से हवाएं पूरब से होते हुए उत्तर तक जा रही हैं. यही कारण है कि पटना में भारी बारिश के आसार नहीं है. मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर बताते हैं कि मानसून आने के बाद जिस इलाके से ट्रफ लाइन गुजरती है, वहां अधिक बारिश होती है.
पूर्वी और उत्तरी हिस्से में हो रही बारिश
दक्षिण बिहार के पास ट्रफ लाइन रहने के कारण गया, नवादा, जमुई से लेकर उत्तर बिहार और पूर्वी बिहार में भारी बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो अररिया जिला में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. फारबिसगंज में 132.4 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके अलावा किशनगंज में 78 MM, सीतामढ़ी में 68 MM, रोहतास में 54.6, भागलपुर में 54.2 MM बारिश दर्ज की गयी है.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन