24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Monsoon: बिहार में अगले तीन घंटे भारी बारिश का अलर्ट, पटना में भी पूरा एक्टिव होगा मानसून

Bihar Monsoon Update: बिहार में मानसून अब पूरे राज्य में एक्टिव होने वाला है. अगले तीन घंटे में भारी बारिश का अलर्ट है. पटना में बारिश भी शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.

Bihar Monsoon: पटना का मौसम करवट ले चुका है. पटना में बारिश अब शुरू हो चुकी है. गुरुवार की सुबह मौसम का मिजाज बदला और दो दिन से आसमान में घुमड़ रहे काले बादल फुहार बरसाने शुरू किए. बिहार में मानसून की दस्तक के बाद अब पटना के लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि भारी बारिश अभी भी नहीं हुई है. लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसून की झमाझम बारिश पूरे बिहार में अब शुरू हो जाएगी.

पटना में बारिश शुरू, बदला मौसम का मिजाज

बिहार में दक्षिण-पश्चिमी मानसून की एंट्री हुई तो अबतक करीब आधा राज्य भींग चुका है. अब मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूरे बिहार में मानसून का असर दिखेगा और बारिश होगी. पटना में बुधवार को दिनभर आसमान में काले बादल छाए रहे. प्रचंड गर्मी से राहत जरूर मिली लेकिन तेज बारिश अभी भी शुरू नहीं हुई है. हालांकि आधी रात से रूक-रूक कर कई इलाकों में बुंदाबांदी और हल्की बारिश की फुहार जरूर दिखी है.

ALSO READ: बिहार के सियासी तूफानों का भी नीतीश कुमार पर असर नहीं, ढाई महीने के लेखा-जोखा में सुपर एक्टिव रहे मुख्यमंत्री

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

IMD पटना ने औरंगाबाद, गया समेत कई जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश, वज्रपात और 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार की सुबह यह चेतावनी जारी की गयी. वहीं बुधवार को पूर्वानुमान जारी किया गया था कि 22 जून तक बिहार में बारिश का दौर जारी रहेगा. अगले 24 घंटे के अंदर नवादा, गया और पश्चिम चंपारण में अति भारी बारिश और कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद में भारी बारिश का पूर्वानुमान है.

पटना का तापमान कम होगा, मिलेगी राहत

पटना में मौसम का मिजाज बदला तो तापमान में भी गिरावट हुई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में उच्चतम तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel