Bihar Monsoon: पटना. बिहार में पड़ रही प्रचंड गर्मी के बीच राहत भरी खबर आई है. बिहारवासियों के लिए मॉनसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है. मौसम विभाग ने बिहार में मॉनसून के प्रवेश की संभावित तारीख बताई है. राजधानी पटना में रविवार तक प्री मॉनसून बारिश के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून इस साल अपने निर्धारित समय के अनुसार यानी 15 जून तक बिहार में प्रवेश कर जाएगा. बताया जा रहा है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बिहार की सीमा से सटे सिक्किम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग में 29 मई से अटका पड़ा है. अब इसके आगे बढ़ने के आसार जताए जा रहे हैं. आने वाले दो-तीन दिनों में बिहार के लोगों को इस संबंध में अच्छी खबर मिल सकती है. मॉनसून बिहार में सीमांचल (किशनगंज-पूर्णिया) के रास्ते प्रवेश करता है.
15 जून के बाद ही आयेगा मॉनसून
मॉनसून के आने से पहले दक्षिण बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मॉनसून की एंट्री से पहले कमोबेश यही हालात रहने वाले हैं. बिहार में मॉनसून के आने की निर्धारित तारीख 13 से 15 जून के बीच होती है. इस सीजन दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने केरल में निर्धारित तारीख से 8 दिन पहले एंट्री ली, तो बिहार में भी इसके हफ्ते भर पहले आने के आसार जताए जा रहे थे. मगर, जून के पहले सप्ताह में मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ जाने से बिहार में इसका इंतजार बढ़ता चला गया. अब मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि बिहार में मॉनसून अपने निर्धारित समय पर ही आएगा.
दक्षिण बिहार में अभी पड़ेगी भीषण गर्मी
बिहार के दक्षिणी हिस्से में अभी प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. पटना, गया, छपरा समेत अन्य शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा. मॉनसून के आने से पहले दक्षिण बिहार में गर्मी का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी गर्मी पड़ने की आशंका जताई है. बिहार में बुधवार को गर्मी से लोगों का बुरा हाल था. लेकिन, देर रात उत्तर बिहार के कई जिलों में मौसम बदल गया. सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई. वहीं, पटना समेत दक्षिण बिहार में गर्मी का प्रकोप जारी रहा. पटना सहित दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में मौसम सूखा और गर्म बना हुआ है. कंकड़बाग के कुछ इलाकों में बिजली चली गई, जिससे लोग गर्मी से और बेहाल हो गए. आज भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है.
Also Read: बिहार में बिजली खपत का बना नया रिकॉर्ड, भीषण गर्मी में पहुंची 8303 मेगावाट तक डिमांड