24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Monsoon Return: फिर लौटा मॉनसून! 48 घंटे तक इन इलाकों में होगी जमकर बारिश, अलर्ट जारी

Bihar Monsoon Return: बिहार में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मानसून की इंट्री के साथ कई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली थी. अब कुछ दिनों के गैप के बाद एक बार फिर से तेज बारिश और गरज चमक की संभावना जताई जा रही है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar Monsoon Return: बिहार के कई हिस्सों में मानसून अपना रूप दिखा रहा है. बीते 24 घंटे में बिहार के दक्षिणी और उत्तर पश्चिमी जिलों में जमकर बारिश हुई है. वहीं कल यानी सोमवार को पटना, गया, औरंगाबाद, नालंदा, गोपालगंज, सीवान जैसे जिलों में अगले 48 घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. कई हिस्सों में गरज चमक से साथ बिजली गिरने की भी संभावना है. साथ ही 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है. 

तापमान में कितना बदलाव?

प्रदेश में तापमान की बात करें तो बीते 24 घंटे में गोपालगंज सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया, वहीं सहरसा में सबसे कम तापमान देखने को मिला है. अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच और रात का 26 से 28 डिग्री के बीच रहा. हालांकि, अगले 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में थोड़ी बहुत वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

मौसम विभाग की अपील

प्रदेश के दक्षिण-मध्य जिलों जैसे पटना, गया, नालंदा और शेखपुरा में हुई बारिश से खेतों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने किसानों को खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने और सब्जियों को सुरक्षित स्थानों पर रखने का सुझाव दिया है. साथ ही बारिश के दौरान खुले में न निकलने, पेड़ों के नीचे न रुकने और बिजली के उपकरण बंद रखने की भी सलाह दी गी है.

ALSO READ: Bihar News: उपचुनाव में “भूत” की लगी ड्यूटी, वोटिंग से पहले हुआ भंडोफोड़

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel