24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Monsoon: भयंकर बारिश से गयाजी में उफान पर नदी-नाले, दर्जनों घर डूबे, पढ़ें वेदर रिपोर्ट

Bihar Monsoon: बिहार के गयाजी में नदी नाले उफान पर आ गये हैं. बीते दिन से हो रही तेज बारिश ने कई गांवों से संपर्क तोड़ दिये हैं. दशकों पुरानी पुलिया बह गयी है. दर्जनों घर पानी में डूब गये हैं. पढे़ं कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

Bihar Monsoon: बिहार में मॉनसून 16 जुलाई से फिर अपनी गति में आ गया है. दक्षिण-पश्चिम बिहार से दोहरी ट्रफ लाइन के गुजरने और यहां बने निम्न दबाव के केंद्र की वजह से बिहार के अधिकतर हिस्सों बुधवार को खूब बारिश हुई. कई जिलों में मंगलवार की रात से ही बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गये हैं. गयाजी के शेरघाटी में बुधवार की अहले सुबह बाढ़ के पानी से पलकिया और शेरपुर गांव को जोड़ने वाली पुलिया बह गयी. वहीं मंगलवार की रात हुई मूसलधार बारिश से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयीं. 

तेज बहाव में बह गयी पुलिया

Image 211
Bihar monsoon: भयंकर बारिश से गयाजी में उफान पर नदी-नाले, दर्जनों घर डूबे, पढ़ें वेदर रिपोर्ट 4

पलकिया गांव के ग्रामीण कमल किशोर सिंह ने बताया कि रोज की तरह सुबह ग्रामीण टहलने के लिए बाजार जा रहे थे. जैसे ही लोग पुलिया पार कर आगे बढ़े, तभी पुलिया पानी के तेज बहाव में बह गयी. इस घटना का वीडियो गांव के युवाओं ने बनाया. ग्रामीणों का कहना है कि तेज बहाव देख कर ही आशंका हो रही थी कि पुलिया क्षतिग्रस्त हो सकती है. वहीं बुढ़िया नदी के किनारे बने दो दर्जन से अधिक घर आधे से ज्यादा पानी में डूब गये, जबकि कई घर पानी के बहाव से गिर भी गये. 

पूरे बिहार में मॉनसून का सिस्टम सक्रिय

Image 212
Bihar monsoon: भयंकर बारिश से गयाजी में उफान पर नदी-नाले, दर्जनों घर डूबे, पढ़ें वेदर रिपोर्ट 5

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पूरे बिहार में फिलहाल मॉनसून का सिस्टम सक्रिय हो चुका है. दक्षिण और पश्चिम बिहार में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी अच्छी बारिश होने की संभावना जतायी है. बारिश का मुख्य केंद्र दक्षिण- पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार रहने की संभावना है. खासतौर पर सारण, भोजपुर, सीवान, कैमूर, रोहतास और बक्सर में भारी बारिश की संभावना है. पटना सहित दक्षिण बिहार में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश के आसार हैं.

ALSO READ: Bihar News: बिहार के इस जिले में 1003 प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग, अब तक प्रभार से चल रहे थे स्कूल

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel