Monsoon In Bihar: बिहार में बारिश-आंधी का दौर शुरू होने वाला है. प्रचंड गर्मी के बीच राहत भरी खबर है कि बिहार में मानसून के प्रवेश को लेकर अब मौसमी दशाएं बनने लगेंगी. मानसून की बारिश का इंतजार भी अब जल्द खत्म हो सकता है. सीमांचल इलाके में भी रविवार से अब मौसम सुहाना होने लगा है. मौसम में अब बदलाव दिखेगा. राज्य के अधिकांश जगहों पर बारिश और वज्रपात की संभावना है.
बिहार में आंधी-तूफान की संभावना, बदलने वाला है मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर बिहार में 15-16 जून से बारिश से जुड़ी गतिविधियों की शुरुआत होगी. मंगलवार से 20 जून तक अधिकांश जगहों पर बारिश और ठनके के आसार हैं. बिहार में मानसून के प्रवेश के लिए परिस्थितियां भी बेहद अनुकूल बन रही हैं. बिहार में मानसून के आगमन पर तेज आंधी-तूफान की भी संभावना बढ़ी रहेगी.
मानसून की आहट मिली
मानसून बिहार से सटे बंगाल के इलाके में पिछले कई दिनों से ठहरा है. मौसमी दशाएं अनुकूल रहीं तो मानसून बिहार में प्रवेश करके आगे बढ़ेगा. पूर्णिया में मौसम का मिजाज बदला है और मानसून की आहट मिली है. आसमान में बादल छाए हुए हैं. गरज के साथ खूब बारिश भी हो सकती है. पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में तेज आंधी व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कबतक बिहार आएगा मानसून
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे के बाद मानसून दस्तक दे सकता है. पूर्णिया मौसम विभाग के सहायक वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम के बाद ही इसका असर दिखना शुरू हो सकता है.
आज का मौसम
इधर, रविवार को IMD पटना ने नालंदा, बांका, पूर्वी चंपारण, गया, नवादा, सीतामढ़ी समेत कुछ अन्य जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. अगले तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदल सकता है.