Bihar Monsoon Update: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है. चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस बीच लोगों को बड़े ही बेसब्री से राज्य में बारिश का इंतजार है. ऐसे में बड़ा अपडेट बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर आ गया है. इसके साथ ही कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. खबर की माने तो, सीमांचल इलाके में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत मिली.
इस दिन से एक्टिव होगा मानसून
मानसून की बिहार में एंट्री को लेकर यह संभावना जताई गई है कि, आगे के चार से पांच दिनों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव होगा और कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. दरअसल, दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. इसके साथ ही यह भी संभावना जताई गई है कि, मानसून के आगमन के दौरान वातावरण में बढ़ी हुई नमी, निम्न स्तर पर पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का मिश्रण और तापमान का उच्च स्तर की वजह से तेज मेघ गर्जन, वज्रपात और आंधी-बारिश के आसार हैं.
इन जिलों के लिए अलर्ट…
वहीं, आज भी बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उन जिलों में मधुबनी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा, सिवहर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, सीतामढ़ी, वैशाली, सीवान, किशनगंज और गोपालगंज शामिल हैं. इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की गई है. हालांकि, दूसरी ओर कैमूर, अरवल, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास और बक्सर में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया था. ऐसे में लोगों को बस मानसून का इंतजार है.