24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Monsoon Update: बिहार के लोगों के इस दिन से मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, IMD ने जारी किया अलर्ट

Bihar Monsoon Update: बिहार में लोगों का भीषण गर्मी से हाल बेहाल हो रखा है. इस बीच राज्य में मानसून की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. साथ ही कई जिलों में आईएमडी की ओर से आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Bihar Monsoon Update: बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ रहा है. चिलचिलाती धूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस बीच लोगों को बड़े ही बेसब्री से राज्य में बारिश का इंतजार है. ऐसे में बड़ा अपडेट बिहार में मानसून की एंट्री को लेकर आ गया है. इसके साथ ही कई जिलों में आंधी-बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. खबर की माने तो, सीमांचल इलाके में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई, जिससे लोगों को राहत मिली.

इस दिन से एक्टिव होगा मानसून

मानसून की बिहार में एंट्री को लेकर यह संभावना जताई गई है कि, आगे के चार से पांच दिनों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव होगा और कई जिलों में झमाझम बारिश होगी. दरअसल, दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रवेश के लिए परिस्थितियां अनुकूल बन रही हैं. इसके साथ ही यह भी संभावना जताई गई है कि, मानसून के आगमन के दौरान वातावरण में बढ़ी हुई नमी, निम्न स्तर पर पूर्वी और पश्चिमी हवाओं का मिश्रण और तापमान का उच्च स्तर की वजह से तेज मेघ गर्जन, वज्रपात और आंधी-बारिश के आसार हैं.

इन जिलों के लिए अलर्ट…

वहीं, आज भी बिहार के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उन जिलों में मधुबनी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सुपौल, पूर्णिया, दरभंगा, सिवहर, मुजफ्फरपुर, कटिहार, सीतामढ़ी, वैशाली, सीवान, किशनगंज और गोपालगंज शामिल हैं. इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की गई है. हालांकि, दूसरी ओर कैमूर, अरवल, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास और बक्सर में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया था. ऐसे में लोगों को बस मानसून का इंतजार है.

Also Read: Lalu Yadav: बाबा साहेब के अपमान मामले में लालू यादव को मिला नोटिस, पूछा- क्यों ना आप पर मुकदमा दर्ज किया जाए ?

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel