Bag Company: फतुहा. बिहार आज एक नयी औद्योगिक युग की ओर बढ़ रहा है. उक्त बातें बुधवार को फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में एक हाइस्प्रीड लेदर बैग कंपनी का उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कही. उन्होंने कहा कि हमारे लक्ष्य है की 51 दिनों में 15 नयी इकाइयों का कार्य प्रारंभ करेंगे, जिसमें मैं पहला इकाई लेदर बैग फैक्ट्री का उद्घाटन आज फतुहा के फैक्ट्री एरिया में किया. जिसमें हाइ स्प्रीड बैग के माध्यम से उतम क्वालिटी की बैग का निर्माण किया जा रहा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार मिलकर हमारी मिट्टी हमारी रोजगार की ओर कदम बढ़ा रही है जिससे बिहार के लोगों को अब रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी.
विदेशों में भी होगा बैग निर्यात
उद्योग मंत्री ने कहा कि इस नयी विनिर्माण इकाई की स्थापना बिहार के एक औद्योगिक केंद्र के रूप में बढ़ती संभावना का प्रमाण है. हाइस्पिरिट का निवेश और रोजगार सृजन के प्रति उनकी वचनबद्धता आत्मनिर्भर बिहार के हमारे सपने के अनुरूप है. लेदर फैक्ट्री में उद्योग मंत्री ने बन रहे बैगों की चैन खोल कर निरीक्षण किया और कर्मचारियों और फैक्ट्री के अधिकारियों से लंबी बात चित की और बैग के बारे में विस्तृत जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि फतुहा के इस फैक्ट्री में बना लेदर का बैग भारत के बंगलौर समेत कई शहरों में भेजा जाता और विदेश में भी भेजा जाता है.
शुरुआती चरण में 120 लोगों को मिलेगा रोजगार
उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने इस कंपनी से बिहार इन्वेस्टर मीट में एमओयू पर हस्ताक्षर किया था. मीट के आयोजन के बाद करीब दो माह के अंदर इस कंपनी का एमओयू धरातल पर उतर गया है. नयी इकाई के उद्घाटन से शुरुआती चरण में 120 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार बैग बनाने के लिए नयी इकाई में 80 मशीनें लगायी गयी हैं. इसके बाद फतुहा में हाइस्पिरिट की सभी इकाइयों में मशीनों की कुल संख्या अब 320 हो गयी है.
15 नियोजित इकाइयों में से पहली इकाई का उद्घाटन
इस दौरान उद्योग विभाग की सचिव वंदना प्रेयशी ने कहा कि 15 नियोजित इकाइयों में से पहली इकाई के उद्घाटन के साथ विभाग 51 दिनों के भीतर कम से कम 15 इकाइयों को शुरू करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोशिश कर रहा है. उद्योग निदेशक निखिल धनराज निप्पानीकर ने मुजफ्फरपुर औद्योगिक क्षेत्र में आगामी परियोजना का पता लगाने के लिए हाइ स्पिरिट यूनिट के प्रमुख आदिश जैन के साथ विमर्श किया.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव