23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में धड़ल्ले से पकड़े जा रहे दुर्दांत नक्सली, डॉक्टर-कैला-नगीना समेत कई हार्डकोर हाल में धराए

Bihar Naxal News: बिहार में एक के बाद एक करके कई दुर्दांत नक्सली पकड़े जा रहे हैं. पिछले दिनों अलग-अलग जिलों से कई हार्डकोर नक्सलियों को पकड़ने में पुलिस, एसटीएफ और सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली है.

बिहार में इन दिनों नक्सलियों की धरपकड़ तेज हो गयी है. आए दिन उन नक्सलियों की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है जो पिछले कई साल से फरार चल रहे हैं और बड़ी नक्सल घटनाओं के आरोपी हैं. मुंगेर और लखीसराय के मोस्ट वांटेड नक्सली कैला कोड़ा को पुलिस और एसटीएफ ने मिलकर गिरफ्तार किया है. वहीं एक हार्डकोर नक्सली रविंद्र कुमार उर्फ डॉक्टर को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया जो खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप को उड़ाने का आरोपी है.

मुंगेर में धराया कुख्यात कैला कोड़ा

मुंगेर में एसटीएफ और लड़ैयाटांड पुलिस ने रविवार को लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के पैसरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और मोस्ट वांटेड नक्सली कैला कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया. लड़ैयाटांड थाने में आर्म्स एक्ट एवं यूपीए एक्ट के मामले उसके ऊपर दर्ज हैं. पुलिस को सूचना मिली कि वो अपने घर आकर छिपा है जिसके बाद छापेमारी करके उसे गिरफ्तार कर लिया.

ALSO READ: Bihar Monsoon: पछुआ ने बंगाल बॉर्डर पर मानसून को रोका, बिहार आने में अब लग सकता है वक्त

जहानाबाद से हार्डकोर नक्सली डॉक्टर गिरफ्तार

इधर, जहानाबाद जिले से हार्डकोर नक्सली रविंद्र कुमार उर्फ डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया. नवादा पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. रविंद्र 2016 में निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप को बम से उड़ाने के मामले में आरोपी था और उसे पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. इस विस्फोट मामले में यह दूसरी गिरफ्तार है. आरोपी रविंद्र कई साल से फरार चल रहा था. पुलिस को उसके छिपे होने की सूचना मिली जिसके बाद विशेष अभियान के दौरान वो जहानाबाद से गिरफ्तार हुआ.

गया में धराए 11 साल से फरार चल रहे दो दुर्दांत नक्सली

हाल में ही गया के डुमरिया प्रखंड से दो कुख्यात नक्सलियों को पकड़ा गया. 11 साल से फरार चल रहे नक्सली अर्जुन यादव और नगीना कुमार को एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में धर दबोचा. 2015 में डुमरिया के ठकठकवा गांव में नक्सलियों ने जीप को बारूदी सुरंग में विस्फोट करके उड़ा दिया था. कई सुरक्षाकर्मी इस हमले में जख्मी हुए थे. ये दोनों नक्सली भी इस हमले में आरोपित थे. ऐसे कई नक्सलियों को लगातार पुलिस पकड़ रही है.

लखीसराय से दो कुख्यात नक्सली धराए

लखीसराय जिले में एसटीएफ ने हाल में दो कुख्यात नक्सलियों को पकड़ा था. कई साल से फरार चल रहे मंटू सदा और पासवान को अलग-अलग कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया था. 2019 में हुए चानन थाना क्षेत्र के दोहरे हत्याकांड में भी पासवान आरोपी था. हत्या, हथियार लूट और विस्फोटक अधिनियम के तहत उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज थे. वहीं जमुई जिला के वांछित नक्सली मंटू सदा को भी पकड़ा था जो फरार चल रहा था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel