Bihar News: बिहार के बांका जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पहली बार एक हजार प्रिंसिपल की पोस्टिंग की गयी है. शिक्षा विभाग ने सोमवार की दोपहर सभी शिक्षकों को उनके मोबाइल पर मैसेज के जरिए स्कूल आवंटन की जानकारी दी है. पिछले सप्ताह सभी सफल शिक्षकों से पोस्टिंग के लिए प्रखंड की च्वाइस ऑनलाइन तरीके से देने को कहा गया था. इसी आधार पर पटना मुख्यालय ने मेरिट लिस्ट के आधार पर सभी प्रधानाध्यापकों को स्कूल आवंटित कर दिया है. जिले में लगातार प्राथमिक विद्यालय बनते रहे हैं, लेकिन वहां आज तक प्रधानाध्यापक का पद स्वीकृत नहीं हुआ.
प्रभार सिस्टम में चल रहे थे सभी स्कूल
जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालय स्थापित होने के बाद से ही प्रभार में संचालित किये जा रहे थे. कई स्कूलों में प्रभार लेने को भी विवाद देखने को मिला था. प्रभार प्रक्रिया की वजह से अधिकारियों की परेशानी बढ़ जाती थी. एक शिक्षक दूसरे शिक्षकी की अधिकारियों से शिकायत करते थे. अब स्कूलों में प्रधानाध्यापक की तैनाती के बाद इस तरह की समस्या स्कूल लेवल पर ही समाप्त हो जाएंगी.
DEO ने क्या कहा?
जिला शिक्षा पदाधिकारी देवनारायण पंडित ने कहा कि इससे संबंधित लेटर अभी जिले में नहीं पहुंचा है. इससे पहले हाई स्कूलों में हेडमास्टरों की तैनाती कर दी गई है. अगले सप्ताह सभी को स्कूल में कार्यभार ग्रहण करा दिया जाएगा. उन्हें नियुक्ति पत्र देने की तैयारी चल रही है.
ALSO READ: Cabinet Meeting: हाइब्रिड मॉडल से बनेगा मुंगेर से भागलपुर तक गंगा पथ, सीएम नीतीश ने दी हरी झंडी