Bihar News: सरकार ने राजधानी पटना समेत अन्य प्रमुख शहरों में हर रूट पर इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी पूरी कर ली है. जल्द ही 150 इलेक्ट्रिक बसें बिहार की सड़कों पर उतरने वाली हैं. पटना के बेली रोड, दानापुर, पटना सिटी, फुलवारी एम्स, बिहटा, मनेर और दीघा जैसे रूट पर 80 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की तैयारी है. वहीं पटना जिले के मसौढ़ी, नौबतपुर, पालीगंज समेत 10 से अधिक प्रखंडों में 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा.
अगस्त के अंत तक मिलेंगी बसें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार अगस्त महीने के अंतिम सप्ताह तक ये इलेक्ट्रिक बसें बिहार राज्य परिवहन निगम को सौंप देगी. इसको लेकर सबसे पहले चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किये जा रहे हैं. बिहार के गया, पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पटना में चार्जिंग स्टेशनों के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है. पटना में फुलवारीशरीफ परिवहन परिसर और बैरिया बस टर्मिनल पर बड़े चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे. एक चार्जिंग स्टेशन पर एक साथ 30 बसों को चार्ज करने की क्षमता होगी. जानकारी के अनुसार, रात के 9 बजे तक इन बसों का परिचालन होगा.
हर रूट पर चलायी जाएंगी 10 से 15 बसें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन सभी बसों की मॉनिटरिंग परिवहन निगम मुख्यालय के कंट्रोल एंड कमांड रूम से की जाएगी ताकि इमरजेंसी में यात्रियों को तुरंत सहायता दी जा सके. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत हर रूट पर 10-15 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएंगी.
ALSO READ: Indian Railways: बिहार में रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं लगेगा जाम, होमगार्ड तैनात किये जाने की तैयारी