27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: इन 4 जिलों के 200 पुलों की होगी मरम्मत, पूरा हुआ सर्वे का काम  

Bihar News: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में ब्रिज मेंटनेंस पॉलिसी गुरुवार से लागू हो चुकी है. इसके तहत लगभग 200 जर्जर पुलों का रखरखाव पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा अगले सात वर्षों तक किया जाएगा.

Bihar News: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिले में ब्रिज मेंटनेंस पॉलिसी गुरुवार से लागू हो चुकी है. इस पॉलिसी के तहत करीब दो सौ पुलों का मेंटनेंस होगा. इसके बाद सात वर्षों तक अनुरक्षण नीति के तहत इसका रखरखाव कार्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड की तऱफ से की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए आईआईटी पटना और दिल्ली के साथ एमओयू साइन किया गया है. उन्हें नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है और उनके अधीन मुजफ्फरपुर समेत उक्त चारों जिले हैं. पुल निर्माण निगम द्वारा इन जिलों में सर्वे का काम पूरा किया गया है.

जर्जर हालत में हैं दो सौ पुल

इस सर्वे में पाया गया कि दो सौ पुल ऐसे हैं जो जर्जर हालत में हैं और कई पुल तो बहुत पुराने हो चुके हैं. सर्वे रिपोर्ट में मरम्मत की आवश्यकता जताते हुए इन पुलों को शामिल किया गया था. इस लिस्ट में मुजफ्फरपुर में करीब 80 पुल हैं. ब्रिज मेंटनेंस पॉलिसी के तहत इन पुलों की मरम्मत और रखरखाव का कार्य किया जाएगा.

निर्माण निगम के अधीन जिले के चार पुल

जिले में 7 और सीतामढ़ी में 3 पुल 250 मीटर से लंबे हैं, जो पुल निर्माण निगम के अधीन हैं. इन 7 पुलों के मरम्मत में आईआईटी पटना और दिल्ली की टीम द्वारा सहयोग किया जाएगा. जबकि राज्य में पटना और दिल्ली टीम के द्वारा कुल 40-40 पुलों की एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) तकनीक से मरम्मत और इसकी गुणवत्ता का आकलन करने में सहयोग किया जाएगा. जबकि 60 मीटर से अधिक और 250 मीटर तक की लंबाई वाली पुलों की मरम्मत स्वयं पुल निर्माण निगम लिमिटेड करेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: रोहतास वालों के लिए खुशखबरी, 22.60 करोड़ की लागत से बनेंगी पहाड़ी गांवों की सड़कें

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel