22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: नहाने गए 5 दोस्त एकसाथ डूबे, तीन ने तैर कर बचाई जान, 2 लापता

Bihar News: बिहार के मोतिहारी में एक ही गांव के पांच युवक नहाने के क्रम में बह गए. नहर में पानी का बहाव तेज था, इस वजह से पांचों डूबने लगे. तीन बच्चों ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई. वहीं दो युवक अब भी लापता हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: मोतिहारी के कल्याणपुर थानाक्षेत्र से सोमवार सुबह एक बुरी खबर सामने आई है, जहां नहर में नहाने गए पांच दोस्त पानी के बहाव के साथ बह गए. हादसे में तीन बच्चों ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन दो अब भी लापता बताये जा रहे हैं. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. ग्रामीण मौके पर पहुंचकर SDRF और NDRF की टीम बुलाने की मांग कर रहे हैं. पूरी घटना कल्याणपुर थानाक्षेत्र के पकड़ी दीक्षित गांव के पास स्थित नारायणपुर पुल की है. 

SDRF और NDRF की मांग

बताया जा रहा है कि गांव के ही पांच दोस्त नहर में नहाने गए थे. पानी का बहाव तेज होने के कारण सभी बह गए. तीन युवकों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचा ली, लेकिन दो युवक लापता हो गए. अब भी उनकी तलाश जारी है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लापता युवकों की तलाश शुरू कर दी. लोगों ने जिला प्रशासन से SDRF और NDRF की टीमें बुलाने की मांग की है ताकि लापता बच्चों को खोजने में मदद मिल सके. कल्याणपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान में जुट गई है.

गयाजी में भी बह गए थे बच्चे

इसी तरह बिहार के गयाजी के इमामगंज स्थित लगुराही वाटरफॉल में बीते दिन यानी रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक पहाड़ी इलाकों से आए पानी के तेज बहाव में वहां खेल रहीं छह बच्चियां बहने लगीं. बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर वहां मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए. कुछ लोगों ने पानी में छलांग लगा दी और बहती बच्चियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई.

ALSO READ: Proud Bihar: बिहार में खुलेगा देश का पहला विश्वस्तरीय गन्ना रिसर्च सेंटर, पूरी दुनिया के किसानों को होगा फायदा

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel