24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: पटना में अपराधियों पर होगी ‘बाज’ की नजर, लगने जा रहे 650 CCTV कैमरे

Bihar News: पटना में बढ़ते क्राइम को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. शहर में 650 हाई क्वालिटी सीसीटीवी लगाने का फैसला लिया गया है. इससे अपराधियों पर नजर रखी जाएगी. साथ ही इसकी मदद से जांच में मदद मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के टॉप कारोबारियों में शुमार गोपाल खेमका की हत्या के बाद से पटना में सनसनी फैल गयी है. राजधानी में क्राइम कंट्रोल करने में पुलिस जुट गयी है. सरकार ने भी एक्शन लेना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था को हाइटेक बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने 197 नये जगहों पर 650 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनायी है. अब तक शहर के 415 स्थानों पर कुल 3357 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा चुके हैं. ये कैमरे प्रमुख चौक-चौराहों, ट्रैफिक प्वाइंट और संवेदनशील स्थलों पर लगे हैं, जिनसे अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन में काफी मदद मिल रही है. 

लोकेशन किया जा रहा डिसाइड

स्मार्ट सिटी से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रस्तावित 650 नये कैमरों के लिए लोकेशन चिह्नित कर प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. राशि स्वीकृत होते ही इन कैमरों को लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके तहत जेपी गंगा पथ को सभ्यता द्वार से दीदारगंज तक सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा. वहीं, अशोक राजपथ पर नवनिर्मित डबल डेकर पुल और शहर के सभी प्रवेश व निकास द्वार जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जायेगी. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ने से शहर में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण होगा और किसी भी कानून-व्यवस्था की स्थिति में तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी. 

थाने स्तर पर होगी मॉनीटरिंग

अधिकारियों को एसपी, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड और पटना नगर निगम से समन्वय स्थापित कर इस काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. कैमरों को एक्टिव रखने के लिए थानों व ओपी स्तर पर मॉनीटरिंग प्रणाली को भी अपग्रेड किया जायेगा. साथ ही निजी भवन के मालिक और कारोबारियों भी अनुरोध किया जायेगा कि वे अपने घरों व दुकानों के सामने सीसीटीवी कैमरे लगाएं. यह सुरक्षा के लिहाज से जरूरी है और इससे खाली फ्लैटों में चोरी पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.

ALSO READ: Bihar: सावधान! लोन लेकर पैसा नहीं चुकाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सरकार ने तैयार की लिस्ट, लगेगा ये कानून

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel