23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भाई-बहन की हत्या मामले में रिश्तेदार समेत 7 गिरफ्तार, पटना एसएसपी का बड़ा खुलासा

Bihar News: पटना में भाई-बहन की हत्या मामले में एक रिश्तेदार समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, पीड़ित परिवार के जान-पहचान के कुछ व्यक्तियों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Bihar News: पटना के जानीपुर थाना इलाके में भाई-बहन की हत्या मामले में एक रिश्तेदार सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छानबीन की जा रही है. पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, नगवां गांव में एक घर से दो बच्चों का शव बरामद किया गया था. इस घटना को लेकर जांच की जा रही थी. इस क्रम में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया. पीड़ित परिवार के जान-पहचान के कुछ व्यक्तियों द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया.

गिरफ्तार लोगों से हो रही पूछताछ

पटना एसएसपी ने यह भी बताया, घटना से जुड़ा फोरेंसिक सबूत FSL टीम की सहायता से मौके के इकट्ठा किया गया और शवों का पोस्टमार्टम किया गया. आगे मामले में जांच जारी है. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. इधर, शुक्रवार को घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीमों ने जांच किया. घटनास्थल से एक टोपी भी मिली है, जो बदमाशों की थी. इसी टोपी के आधार पर पुलिस ने पड़ोस के दो संदिग्ध लोगों को उठाया और पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई.

अब तक 25 लोगों से हो चुकी है पूछताछ

इस मामले में पुलिस अब तक 25 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. एक युवक को पुलिस ने गांव के पास झाड़ी से पकड़ा, जो घटना के बाद से लापता था. पुलिस ने डंप डेटा, तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय सूचना के आधार पर दोनों युवकों की गतिविधियों को संदिग्ध पाया था. गांव में चर्चा है कि जिन दो युवकों को उठाया गया है, उनमें से एक के पिता को वारदात के तुरंत बाद शोभा देवी (मृतकों की मां) ने सबसे पहले आवाज देकर बुलाया भी था.

शुक्रवार को जानीपुर में हुआ विरोध-प्रदर्शन

घटना को लेकर शुक्रवार को लोगों का आक्रोश सड़कों पर उमड़ पड़ा. रानीपुर बाजार समेत जानीपुर इलाके की सभी दुकानें बंद रहीं. विधायक गोपाल रविदास के साथ व्यापारी, महिलाएं और युवाओं ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया और धरना पर बैठ गये. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक परिवार को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. साथ ही जानीपुर थाना प्रभारी को बर्खास्त करने और 12 घंटे के भीतर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Also Read: Manish Kashyap: बिग बॉस से आया मनीष कश्यप को बुलावा, जानिए ‘सन ऑफ बिहार’ ने क्या दिया जवाब

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel