24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार की सड़कों पर खर्च होंगे 76000 करोड़ रुपए, 45 हजार किमी तक चका-चक होगा रोड

Bihar News: बिहार की ग्रामीण सड़कों पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करने जा रही है. अब गांव से कनेक्टिविटी सुधरेगी. इसके साथ ही लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी. इस विकास परियोजना के लिए केंद्र की तरफ से फंड को हरी झंडी मिलने का इंतजार है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने अपने-अपने हिस्से की तैयारी शुरू कर दी है. इसी बीच बिहार को कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिली है. अब बिहार के ग्रामीण सड़कों पर सरकार करीब 76000 करोड़ रुपए खर्च करने वाली है. इससे गांव की कनेक्टिविटी सुधरेगी. बीते दिन पटना में अधिकारियों की मीटिंग के दौरान केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने इस बात की पुष्टि की. 

45 हजार किमी सड़कों का होगा निर्माण

मंत्री ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के चौथे फेज की शुरुआत हो गयी है. इसके तहत 76 हजार करोड़ रुपये खर्च करके 45 हजार किमी सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. बिहार को जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करके भेजने की आवश्यकता है, ताकि इसके लिए जल्द फंड जारी की जा सके. उन्होंने आगे कहा कि रिपोर्ट मिलते ही केंद्र फंड जारी कर देगा. मीटिंग में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे.

लाखों परिवार आवास योजना से वंचित

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मनरेगा में 200 करोड़ रुपये मजदूरी और 2007 करोड़ रुपये सामग्री मद में बकाया की मांग की. उन्होंने बताया कि राज्य में अनुसूचित जनजाति, दलित और अतिपिछड़े वर्गों के लाखों परिवारों को अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. उन्होंने विशेष तौर पर बताया कि अनुसूचित जनजाति समुदाय के 24 लाख परिवार अब भी बेघर हैं.

ALSO READ: Bihar News: पटना में अपराधियों पर होगी ‘बाज’ की नजर, लगने जा रहे 650 CCTV कैमरे

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel