24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: एडीएम की रैंकिंग में पटना का हाल बुरा, बांका टॉप पर, देखें अपने डिस्ट्रिक्ट का स्थान

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने मई माह की एडीएम राजस्व कार्यालयों की रैंकिंग जारी की. बांका ने पहला स्थान बरकरार रखा, जबकि शेखपुरा दूसरे, मधुबनी तीसरे और जहानाबाद चौथे स्थान पर रहा. मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि रैंकिंग राजस्व कार्यों और निरीक्षण के आधार पर तय की गई है.

Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी एडिशनल (ADM) राजस्व कार्यालयों की मई महीने की रैंकिंग जारी कर दी है. इस महीने बांका एडीएम कार्यालय ने प्रथम स्थान बरकरार रखा है. वहीं, शेखपुरा दूसरे, मधुबनी तीसरे और जहानाबाद चौथे स्थान पर कायम है. औरंगाबाद एक पायदान उछलकर छठे से पांचवें तो नालंदा एक पायदान खिसककर पांचवें से छठे स्थान पर पहुंच गया है. कैमूर सातवें और सीतामढ़ी आठवें स्थान पर बरकरार है. दरभंगा इस माह 10वें से नौवें स्थान पर आ गया है. अरवल ने 13वें स्थान से छलांग लगाकर टॉप 10 में जगह बना ली है और 10वें स्थान पर है. वहीं, किशनगंज इसबार नौवें स्थान से खिसककर 20वें स्थान पर चला गया है.

अन्य जिलों का हाल

राजस्व संबंधित कार्यों के निपटारे में पूर्णिया अपर समाहर्ता (राजस्व) कार्यालय 11वें और मधेपुरा 12वें स्थान पर स्थिर है. नवादा 15वें से 13वें, पूर्वी चंपारण 14वें से 15वें स्थान पर आ गया है. खगड़िया 19वें स्थान से 16वें, मुंगेर 21वें से 17वें, बक्सर 22वें से 18वें और मुजफ्फरपुर 24वें से 19वें स्थान पर आ गया है.

रैंकिंग का आधार

दाखिल-खारिज के ऑब्जरवेशन पर 15, परिमार्जन प्लस के ऑब्जरवेशन पर 15, अंचल कार्यालयों के ऑब्जरवेशन पर 10, अभियान बसेरा 2 पर 15, दाखिल-खारिज रिविजन पर 20, आधार सीडिंग स्टेटस पर 5, जमाबंदी कैंसिलेशन पर 15 और ऑनलाइन हियरिंग पर 5 प्रतिशत अंक निर्धारित हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

टॉप 10 जिलों की लिस्ट

  1. बांका : 73.32 अंक
  2. शेखपुरा : 70.73 अंक
  3. मधुबनी : 70.49 अंक
  4. जहानाबाद : 70.46 अंक
  5. औरंगाबाद : 69.01 अंक
  6. नालंदा : 68.15 अंक
  7. कैमूर : 66.98 अंक
  8. सीतामढ़ी : 65.04 अंक
  9. दरभंगा : 62.69 अंक
  10. अरवल : 62.34 अंक

इसे भी पढ़ें: तेजस्वी के साथी दल कर रहे 174 सीटों की मांग, कैसे करेंगे मैनेज, मचेगा घमासान!

अंतिम 10 जिलों की लिस्ट

  1. सारण : 50.44 अंक
  2. बेगूसराय : 50.14 अंक
  3. लखीसराय : 49.07 अंक
  4. पटना : 49.04 अंक
  5. रोहतास : 47.95 अंक
  6. शिवहर : 47.08 अंक
  7. गोपालगंज : 44.23 अंक
  8. भागलपुर : 44.05 अंक
  9. सहरसा : 43.18 अंक
  10. अररिया : 43.15 अंक

मंत्री बोले- इससे लोगों को सुविधा हो रही

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सभी कार्यालयों की रैंकिंग राजस्व कार्यों के आधार पर की जा रही है. इसमें एडीएम की तरफ से किये अंचल कार्यालयों के निरीक्षण को भी शामिल किया गया है. साथ ही एडीएम राजस्व न्यायालय में ऑनलाइन विवादों की सुनवाई के आधार पर भी अंक प्रदान किए जा रहे हैं. राजस्व न्यायालयों में समयबद्ध सुनवाई से इससे आमजनों के कामों को गति मिलने लगी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel