Bihar News: पूर्व मध्य रेलवे की पहल से बिहार के यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. जयनगर-पटना के बीच चल रही अत्याधुनिक नमो भारत मेट्रो एक्सप्रेस को अब बक्सर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है. इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने के बाद आरा और बक्सर के यात्रियों को जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय और पटना जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों तक हाईस्पीड ट्रेन सेवा का लाभ मिलेगा.
16 कोच की है ट्रेन
यह ट्रेन पारंपरिक रेल पटरियों पर मेट्रो लुक के साथ दौड़ती है और इसकी अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटे है. इसमें ऑटोमेटिक डोर लॉक सिस्टम, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और खड़े होने के लिए पर्याप्त स्थान जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. वर्तमान में ट्रेन में 16 कोच हैं और जरूरत पड़ने पर इसमें दो और कोच जोड़े जा सकते हैं. इससे प्रतिदिन 2000 से अधिक यात्री लाभान्वित हो रहे हैं.
पांच घंटे की फुर्सत में बक्सर तक दौड़ सकती है ट्रेन
पटना पहुंचने के बाद यह ट्रेन लगभग पांच घंटे तक वहीं खड़ी रहती है. दानापुर मंडल ने इस समय का सदुपयोग करते हुए ट्रेन को बक्सर तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. हाजीपुर रेलवे मुख्यालय से इसकी स्वीकृति मिलते ही ट्रेन का विस्तार किया जाएगा. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इससे आरा और बक्सर के करीब 600 से अधिक यात्रियों को रोज़ाना सुविधा मिलेगी.
सुबह 5:28 बजे जयनगर से रवाना होती है ट्रेन
नमो भारत एक्सप्रेस सुबह 5:28 बजे जयनगर से चलती है और सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा होते हुए 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचती है. वापसी में यह शाम 6:05 बजे पटना से चलकर रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचती है. फिलहाल जयनगर से पटना का साधारण किराया 85 रुपये और एससी किराया 340 रुपये है. आरा और बक्सर के लिए किराए की घोषणा बाद में की जाएगी.
ALSO READ: Chirag Paswan: इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं चिराग! बड़े-बड़े पोस्टर लगने शुरू