24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टल गई अनहोनी! शंटिंग के दौरान सहायक लोको पायलट को लगा धक्का, टूटी कमर की हड्डी

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन के कोच ने पीछे से सहायक लोको पायलट को धक्का मार दिया, जिससे उनके कमर की हड्डी टूट गयी. लोको पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मालगाड़ी के सहायक लोको पायलट प्रदीप कुमार आजाद गंभीर रूप से घायल हो गए. शंटिंग के दौरान एक कोच से उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर लगी, जिससे उनकी कमर की हड्डी कई जगह से टूट गयी. उन्हें तत्काल जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बतायी जा रही है. पूरी घटना शनिवार रात करीब 3 बजे की बतायी जा रही है.

शंटिंग के दौरान पीछे से लगा धक्का

यह घटना उस वक्त हुई जब गाड़ी संख्या 15212 जननायक एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर पहुंची थी. ट्रेन में पीछे से एक एक्सट्रा कोच जोड़ने का काम, जिसे शंटिंग कहा जाता है, चल रहा था. इसी दौरान, लोको पायलट प्रदीप कुमार आजाद लाइन नंबर 2 पर अपनी ड्यूटी खत्म कर, चार्ज देने के बाद प्लेटफॉर्म संख्या-1 की ओर पैदल जा रहे थे. रात का समय होने के कारण वहां घना अंधेरा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. प्रदीप जैसे ही आगे बढ़े, पीछे से जुड़ने वाली कोच की शंटिंग के दौरान उन्हें धक्का लग गया. 

लोगों के चिल्लाने पर लगाया इमरजेंसी ब्रेक

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. टक्कर लगते ही पायलट जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद अन्य रेल कर्मियों ने तुरंत चिल्लाना शुरू किया और तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया. जिससे कोच की रफ्तार धीमी हो गई और बड़ा हादसा टल गया. कर्मचारियों ने तुरंत घायल पायलट को उठाया और इलाज के लिए उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए.

ALSO READ: “घरवालों से पैसे मांगों, नहीं तो धंधा करवाऊंगा”, निकाह के कुछ ही दिनों बाद पति करने लगा प्रताड़ित, थाने पहुंची महिला

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel