Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें मालगाड़ी के सहायक लोको पायलट प्रदीप कुमार आजाद गंभीर रूप से घायल हो गए. शंटिंग के दौरान एक कोच से उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर लगी, जिससे उनकी कमर की हड्डी कई जगह से टूट गयी. उन्हें तत्काल जूरन छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बतायी जा रही है. पूरी घटना शनिवार रात करीब 3 बजे की बतायी जा रही है.
शंटिंग के दौरान पीछे से लगा धक्का
यह घटना उस वक्त हुई जब गाड़ी संख्या 15212 जननायक एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर पहुंची थी. ट्रेन में पीछे से एक एक्सट्रा कोच जोड़ने का काम, जिसे शंटिंग कहा जाता है, चल रहा था. इसी दौरान, लोको पायलट प्रदीप कुमार आजाद लाइन नंबर 2 पर अपनी ड्यूटी खत्म कर, चार्ज देने के बाद प्लेटफॉर्म संख्या-1 की ओर पैदल जा रहे थे. रात का समय होने के कारण वहां घना अंधेरा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. प्रदीप जैसे ही आगे बढ़े, पीछे से जुड़ने वाली कोच की शंटिंग के दौरान उन्हें धक्का लग गया.
लोगों के चिल्लाने पर लगाया इमरजेंसी ब्रेक
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला. टक्कर लगते ही पायलट जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद अन्य रेल कर्मियों ने तुरंत चिल्लाना शुरू किया और तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया. जिससे कोच की रफ्तार धीमी हो गई और बड़ा हादसा टल गया. कर्मचारियों ने तुरंत घायल पायलट को उठाया और इलाज के लिए उन्हें नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए.