Bihar News: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस लगातार इसके खिलाफ अभियान चलाती है. इस बार पुलिस मुख्यालय ने शराब के साथ अन्य मादक पदाथों को लेकर भी छापेमारी और कार्रवाई को जिम्मेदारी तय कर दी है. इसको लेकर डीजीपी विनय कुमार ने मुजफ्फरपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि एएलटीएफ (Anti Liquor Task Force) एनडीपीएस के तहत मादक पदार्थों के धंधे की जानकारी जुटाकर धंधेबाजों के खिलाफ उनके अड्डे पर छापेमारी करेगी. इसमें शामिल धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. बता दें, ALTF का गठन शराब को लेकर सूचना इकट्ठा कर कार्यवाई के लिए किया गया है. इसमें इंस्पेक्टर और दारोगा रैंक के पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है. अब विशेष अभियान को लेकर एएलटीएफ ने कमर कस ली है।
शराब के साथ अन्य मादक पदार्थों पर भी शिकंजा
पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी निर्देशों के बाद एएलटीएफ एएलटीएफ के कार्यों का दायरा बढ़ गया है. एएलटीएफ अब सिर्फ शराब ही नहीं, मादक पदार्थों के अड्डों पर भी छापेमारी करेगा. इसके तहत शहर से गांव तक विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर ली गई है. यह निर्णय बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने लिया है. डीजीपी ने सभी जिलों एएलटीएफ को निर्देश देते हुए कहा कि वे न केवल शराब के खिलाफ कार्रवाई करें, बल्कि एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्स्टेंस) अधिनियम के तहत आने वाले अन्य सभी मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए भी सक्रिय रहें.
350 किलो गांजा जब्त
बीते दिनों मुजफ्फरपुर पुलिस ने जांच के दौरान ट्रक से 350 किलो गांजा जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपए बताई जा रही है. कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. सूचना में बताया गया था कि नेपाल से गांजे की बड़ी खेप आ रही है. पुलिस ने ट्रक की जांच करते समय गांजे के पैकेट बरामद किए और ड्राइवर और उप चालक को गिरफ्तार किया.
ALSO READ: Bihar News: बिहार में बन रही नई रेललाइन, 20 लाख लोगों को होगा सीधा लाभ, इस महीने से दौड़ेगी ट्रेन