24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अजब-गजब: झारखंड में खड़ी थी बाइक, बिहार में कट गया 4500 का चालान, जानिए कैसे हुआ भंडाफोड़?

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट बाइक का चालान काट दिया, जो झारखंड में खड़ी थी. गाड़ी मालिक इस बात को लेकर हैरान है कि आखिर गाड़ी चली ही नहीं तो चालान कटा कैसे? पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्रैफिक पुलिस ने झारखंड में खड़ी बाइक का औरंगाबाद से ही चालान काट दिया. चालान कटने के बाद वाहन मालिक हैरान हैं. उनका कहना है कि जो तस्वीर चालान के डिटेल में दिख रही है, वह उनकी बाइक से बिल्कुल अलग है. 

मोबाइल पर मिला मैसेज तो हुई जानकारी

वाहन मालिक का दावा है कि उनकी गाड़ी चालान वाली डेट को दूसरी जगह पर लगी थी और जुर्माना औरंगाबाद में कट गया. चालान का जब मैसेज मोबाइल पर प्राप्त हुआ तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई. पूरा मामला औरंगाबाद के माली थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव का है. जिनके बुलेट बाइक नंबर बीआर26आर-3540 पर दो बार जुर्माना लग गया. 

झारखंड में खड़ी थी बाइक, 4500 कटा चालान

दीपक के भाई राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 1 जुलाई को उनकी बुलेट बाइक झारखंड के डाल्टेनगंज में थी. उनकी बाइक पर 4500 रुपए का चालान भेजा गया. चालान का मैसेज मोबाइल पर प्राप्त हुआ. चालान में गाड़ी का इंश्योरेंस नहीं होने पर दो हजार का जुर्माना, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखाने पर पांच सौ, हेलमेट नहीं पहनने पर एक हजार और सड़क सुरक्षा की अनदेखी, वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. उनका दावा है कि बाइक की जो तस्वीर चालान में दिख रही है, वह उनकी बाइक नहीं है. इससे पहले भी एक बार उनकी बुलेट का फर्जी चालान कटा है. इस मामले को लेकर डीटीओ शैलेश कुमार दास ने बताया कि इसको लेकर अभी शिकायत नहीं मिली है. शिकायत प्राप्त होने पर जांच की जाएगी.

ALSO READ: Indian Railways: बिहार में रेलवे क्रॉसिंग पर नहीं लगेगा जाम, होमगार्ड तैनात किये जाने की तैयारी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel