Bihar News: बेगूसराय के मटिहानी थाना परिसर में जब्त कमांडर जीप को दारोगा, ड्राइवर और अन्य लोगों ने वहां से गायब कर दिया और उसकी जगह कबाड़ जीप लाकर खड़ी कर दी. जांच के बाद मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद दारोगा सुजीत कुमार के साथ मटिहानी निवासी मुकुंद कुमार सिंह उर्फ कारी सिंह, अमित कुमार उर्फ भोनू सिंह और मटिहानी थाने में कार्यरत प्राइवेट ड्राइवर मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
सड़क हादसे में जब्त हुई थी कमांडर जीप
सदर सदर-टू भास्कर रंजन ने बताया कि आठ फरवरी को मटिहानी के बदलपुरा चौक के पास कमांडर जीप की ठोकर से साइकिल सवार एक छात्रा की मौत हो गयी थी और दूसरी घायल हो गयी थी. उसी घटना में जीप को जब्त कर थाना परिसर में लगाया गया था. दारोगा सुजीत कुमार पहले मटिहानी थाने में मालखाना के प्रभारी थे. बाद में उनका ट्रांसफर बेगूसराय हो गया था, लेकिन आवास मटिहानी थाना परिसर में ही था.
जांच में जुटी पुलिस
15 फरवरी को उन्होंने मालखाना का प्रभार दिया और उसी रात दारोगा सुजीत कुमार, कारी सिंह, भानू सिंह व मोहम्मद जाकिर कैंपस में पहुंचे और जब्त जीप (बीआर-9 बी 9787) को गायब कर उसके स्थान पर कबाड़ी से लाकर एक कमांडर जीप लगा दी और जब्त गाड़ी का नंबर प्लेट लगा दिया. यह सारी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गयी. डीएसपी ने बताया कि सुजीत के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई होगी. जीप मालिक बागडोव निवासी रुपेश सिंह की भी संलिप्तता है. उस दिन ओडी ड्यूटी में तैनात एसआई ओमप्रकाश कुमार पर भी जांच चल रही है.