27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बंद पड़े CHC में अचानक निरीक्षण करने पहुंचे सिविल सर्जन, हालत देख गुस्से से हुए लाल

Bihar News: पटना के बिहटा में 21 फरवरी को उद्घाटित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब तक चालू नहीं हुआ. सिविल सर्जन अचानक निरीक्षण में पहुंचे और अव्यवस्थाएं पाई. इसको लेकर उ्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई है. पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: पटना जिले के बिहटा में करोड़ों रुपये की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उद्घाटन के चार महीने बाद भी चालू नहीं हो सका है. यह स्वास्थ्य केंद्र 21 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटित किया गया था. लेकिन अब तक इसमें न तो कोई स्वास्थ्य सुविधा शुरू हो सकी है और न ही कोई चिकित्सकीय उपकरण या बुनियादी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. 

सिविल सर्जन ने लगाई फटकार

मंगलवार को पटना के सिविल सर्जन डॉ. अविनाश सिंह जब इस सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे, तो उन्हें चारों तरफ अव्यवस्था और गंदगी नजर आई. उन्होंने कहा कि उद्घाटन के बाद भी चार महीने तक स्वास्थ्य केंद्र को चालू न करना बेहद चिंताजनक है. भवन के अंदर गंदगी का अंबार था, और कई जरूरी कार्य अधूरे पाए गए. इस पर सिविल सर्जन ने संबंधित अधिकारी, इंजीनियर और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

10 दिनों में सेवा शुरू करने का आश्वासन

सिविल सर्जन ने बताया कि संबंधित अधिकारियों और इंजीनियरों से बात करने पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि आगामी 10 दिनों के भीतर स्वास्थ्य केंद्र को पूरी तरह से चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 10 दिन बाद वह दोबारा इस सीएचसी का निरीक्षण करेंगे और यदि कार्य में लापरवाही पाई गई तो कार्रवाई तय है. फिलहाल इस स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी चिकित्सा सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे आस-पास के ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर-दराज जाना पड़ रहा है.

बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी

चौंकाने वाली बात यह है कि इतना बड़ा भवन तैयार होने और उद्घाटन हो जाने के बावजूद यहां न तो आवश्यक उपकरण स्थापित किए गए हैं, न ही स्टाफ की तैनाती हुई है. भवन के अंदर शौचालय, पानी की व्यवस्था और सफाई की हालत बदतर है.

ALSO READ: Attack On Police: बिहार पुलिस पर जानलेवा हमला, आरोपी को पकड़ने गई थी टीम, ASI की हालत गंभीर

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel