Bihar News: बिहार के राजगीर जू सफारी में देश का चौथा शेर प्रजनन केंद्र बनने जा रहा है. राज्य सरकार ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. खास बात यह है कि यहां शेरों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है और शावकों की सर्वाइवल दर 100% रही है, जो देश के अन्य केंद्रों के मुकाबले इसे खास बनाता है.
जू सफारी में अभी मौजूद हैं 11 शेर
राजगीर जू सफारी में वर्तमान में 11 शेर हैं, जिनमें पिछले तीन वर्षों में शेरों की संख्या 5 से बढ़कर 11 तक पहुंच गई है. साल 2024-2025 के भीतर ही 7 शावकों ने जन्म लिया- अगस्त में दो, नवंबर में तीन और जनवरी में दो शावक. सभी शावक स्वस्थ हैं, जिससे यह प्रमाणित होता है कि यहां का वातावरण शेरों के संरक्षण और प्रजनन के लिए अत्यंत अनुकूल है.
मंत्री ने क्या कहा?
वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि राजगीर का प्राकृतिक वातावरण शेरों के जीवन चक्र के लिए उपयुक्त है. इसलिए इसे प्रजनन केंद्र के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. यह केंद्र 20.54 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा, जो पहले से ही शेर सफारी के अंतर्गत आता है.
अन्य वन्य प्राणियों के लिए भी अनूठा स्थल है जू सफारी
राजगीर जू सफारी न सिर्फ शेरों के लिए, बल्कि अन्य वन्य प्राणियों के लिए भी एक अनूठा स्थल है. यहां 20.50 हेक्टेयर में बाघ सफारी, 20.63 हेक्टेयर में तेंदुआ सफारी, 20.60 हेक्टेयर में भालू सफारी और 45.62 हेक्टेयर में हिरण, चीतल व सांभर के लिए सफारी विकसित की गई है. इसके अलावा, 10.74 हेक्टेयर में वर्ल्ड एवियरी और 0.38 हेक्टेयर में बटरफ्लाई पार्क भी पर्यटकों को आकर्षित करता है.
राजगीर में जैव विविधता का स्तर बेहतर है और वन्यजीव संरक्षण की दृष्टि से यह क्षेत्र भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व का केंद्र बन सकता है. शेर प्रजनन केंद्र की स्थापना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
Also Read: बिहार के इन 12 जिलों में होगी भयंकर बारिश! IMD ने 26 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट